दोस्तों किसी भी 3 phase motor connection करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि मोटर का कनेक्शन कितने प्रकार से करते हैं और मोटर का कनेक्शन क्यों करते हैं
मोटर कनेक्शन से क्या फ़ायदा है क्योंकि कोई भी मोटर बिना कनेक्शन के चलाई नहीं जा सकती मोटर का कनेक्शन करने के लिए उसे सप्लाई वायर से जोड़ना होता है।
अब उसे सप्लाई वायर से कितने प्रकार से जोड़ सकते हैं इसी को 3 phase motor connection कहते हैं।
तो आइए जानते हैं की 3 phase motor connection कितने प्रकार से किया जाता है
3 phase motor connection तीन प्रकार से किया जाता है जिसमें से पहला होता है स्टार में कनेक्शन और दूसरा होता है डेल्टा में कनेक्शन और तीसरा होता है
स्टार डेल्टा कनेक्शन अब यह कनेक्शन हमें मोटर से जिस-2 प्रकार का काम लेना है उसी के आधार पर मोटर का कनेक्शन किया जाता है
इसके साथ-2 मोटर छोटी है या बड़ी है इस पर भी कनेक्शन का प्रभाव पड़ता है मोटर का कनेक्शन सावधानीपूर्वक करना चाहिए
क्योंकि यदि आपसे मोटर का कनेक्शन सही से नहीं हुआ तो मोटर सही से चलेगी नहीं इसके साथ-2 मोटर की क्षमता पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है।
इसे भी पढ़े- 1- DG सेट क्या है?
2- स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है?
मोटर में कनेक्शन कहाँ करते है
3 phase motor connection करने के लिए सबसे पहले आप किसी मोटर को देखते हैं तो मोटर के बीचो-बीच में एक उभरा सा डिब्बा लगा होता है और उस डिब्बे के ऊपर एक कवर लगा होता है
जब आप उस डिब्बे के कवर को खोलते हैं तो उसके अंदर आपको 6 तार जो की मोटर के अंदर से निकलते हैं और इसके आलावा एक प्लास्टिक की प्लेट होती है
जिसे टर्मिनल प्लेट कहते है जिस पर 6 नट बोल्ट लगे होते हैं अंदर से निकले हुए जो 6 तार होते हैं उनको इसी प्लेट के 6 नट बोल्ट पर टाइट किया गया होता है
यह जो 6 तार मोटर के अंदर से निकलते हैं वो मोटर के अंदर वाइंडिंग किए गए तीन क्वाएल के सिरे होते हैं
यह जो क्वाएल होती हैं इसमें से हर एक क्वायल के दो-2 सिरे होते हैं तो इस प्रकार से तीन क्वायल के 6 सिरे हुवे।
अब अगर आप मोटर के टर्मिनल प्लेट को देखेंगे तो उस पर U1V1W1 और U2V2W2 लिखा होता है जिसमें से U1 और U2 एक क्वाएल V1 और V2 दूसरी क्वाएल और अंतिम में W1 और W2 तीसरी क्वाएल है।
अब इन्हीं को हम जरुरत के अनुसार स्टार में कनेक्शन करते है डेल्टा में कनेक्शन करते है और स्टार डेल्टा में कनेक्शन करते है।
Motor star connection | मोटर स्टार कनेक्शन
इस तरह के 3 phase motor connection में 3 कोर की केबल 1 केबल का उपयोग किया जाता है जिसमें RYB तीनो फेज आते है।
इस कनेक्शन में सबसे मुख्य रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है की स्टार्टर से निकलकर जो तीन फेज आते है तो उसको हम मोटर के साथ कैसे कनेक्ट करें
क्योंकि मोटर के टर्मिनल पर एक प्लेट लगी होती है उसमें मोटर के अंदर से निकलकर 6 वायर की लीड निकलती हैं
जब आप प्लेट को देखेंगे तो उसमें U1 V1 W1 और उसके नीचे U2 V2 W2 लिखा होता है और इन्हीं में आपको थ्री फेज देना होता है
परंतु इसमें यह कन्फ्यूजन होती है कि 6 टर्मिनल होते हैं और सप्लाई 3 फेज की यानी की 3 तार होते हैं तो कनेक्शन कैसे करें इसके लिए हम मोटर का कनेक्शन स्टार में करते हैं
इसमें U1 U2 एक क्वायल, V1 V2 एक क्वायल और W1 W2 एक क्वायल है
अब सबसे पहले हम स्टार में कनेक्शन करने के लिए या तो U1 V1 W1 को एक स्ट्रिप से शार्ट कर दे मतलब तीनो क्वायल का एक सिरा शार्ट कर दे और बाकी बचे U2 V2 W2 में 3 फेज RYB कनेक्ट कर दे
या U2 V2 W2 को शार्ट कर दे और U1 V1 W1 में 3 फेज RYB कनेक्ट कर दे तो मोटर स्टार में चलने लगेगी। इसमें मोटर का कनेक्शन करने पर मोटर में जाने वाली जो हाई करंट है वह कंट्रोल हो जाती है
इस तरह का 3 phase motor connection सामान्य रूप से 0 से 7.5 हॉर्स पावर की मोटर में ही किया जाता है।
नोट- इस तरह के 3 phase motor connection में सिर्फ और सिर्फ इतना ही मुख्य रूप से ध्यान देना है की मोटर की एक क्वायल को केवल 230 वोल्ट ही देना है इससे ना कम और ना इससे ही ज्यादा।
इसे भी पढ़े- 1- रिवर्स फॉरवर्ड स्टार्टर क्या है?
2- घर के इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड का कनेक्शन?
Motor delta connection | मोटर डेल्टा कनेक्शन
इस तरह के 3 phase motor connection में 3 कोर की 1 केबल का उपयोग किया जाता है जिसमें RYB तीनो फेज आते है।
डेल्टा कनेक्शन छोटी मोटरों के लिए नहीं होता है परन्तु ऐसा भी नहीं है की डेल्टा कनेक्शन छोटी मोटर में नहीं कर सकते है
यह कनेक्शन मोटर पर कितना प्रतिशत लोड है इस पर निर्भर करता है।
इस कनेक्शन का उपयोग बड़ी मोटरों में किया जाता है क्योंकि जैसा मैंने आपको ऊपर बताया की मोटर की टर्मिनल प्लेट पर U1 U2, V1 V2, W1 W2 लिखा होता है
तो मोटर को डेल्टा में कनेक्शन करना है तो सबसे पहले आप को अपने दिमाग में यह रखना है की इसमें मोटर की एक क्वायल को 415 वोल्ट देना है
तो अब जैसा की ऊपर बताया की U1 U2 एक क्वायल, V1 V2 एक क्वायल और W1 W2 एक क्वायल है
तो U1 को R फेज दे और इस क्वायल के दूसरे सिरे U2 में B फेज दे तो इस तरह से U1 U2 एक क्वायल को 415 वोल्ट मिल जायेगा।
अब V1 V2 में V1 को Y फेज दे और इस क्वायल के दूसरे सिरे V2 में R फेज दे तो इस तरह से V1 V2 एक क्वायल को 415 वोल्ट मिल जायेगा और अंतिम में W1 W2 में W1 को B फेज दे
और इस क्वायल के दूसरे सिरे W2 में Y फेज दे तो इस तरह से W1 W2 एक क्वायल को 415 वोल्ट मिल जायेगा।
नोट- इस तरह के 3 phase motor connection में सिर्फ और सिर्फ इतना ही मुख्य रूप से ध्यान देना है की मोटर की एक क्वायल को केवल 415 वोल्ट ही देना है इससे ना कम और ना इससे ज्यादा।
Motor star delta connection | मोटर स्टार डेल्टा कनेक्शन
इस तरह के 3 phase motor connection में 3 कोर की केबल 2 केबल का उपयोग किया जाता है जिसमें RYB तीनो फेज आते है।
स्टार डेल्टा कनेक्शन 7.5 हॉर्स पावर से ऊपर की मोटर में करते है।
इस कनेक्शन का उपयोग बड़ी मोटरों में किया जाता है क्योंकि जैसा मैंने आपको ऊपर बताया की मोटर की टर्मिनल प्लेट पर U1 U2, V1 V2, W1 W2 लिखा होता है
तो मोटर को स्टार डेल्टा में कनेक्शन करना है तो सबसे पहले आप को अपने दिमाग में यह रखना है की इसमें मोटर की एक क्वायल को 415 वोल्ट देना है
तो अब जैसा की ऊपर बताया की U1 U2 एक क्वायल, V1 V2 एक क्वायल और W1 W2 एक क्वायल है
तो U1 को R फेज दे और इस क्वायल के दूसरे सिरे U2 को दूसरी केबल से कनेक्शन करना होता है दूसरी केबल से B फेज दे तो इस तरह से U1 U2 एक क्वायल को 415 वोल्ट मिल जायेगा।
अब V1 V2 में V1 को Y फेज दे और इस क्वायल के दूसरे सिरे V2 को दूसरी केबल से R फेज दे तो इस तरह से V1 V2 एक क्वायल को 415 वोल्ट मिल जायेगा और अंतिम में W1 W2 में W1 को B फेज दे
और इस क्वायल के दूसरे सिरे W2 को दूसरी केबल से Y फेज दे तो इस तरह से W1 W2 एक क्वायल को 415 वोल्ट मिल जायेगा।
नोट- इस तरह के 3 phase motor connection में भी सिर्फ और सिर्फ इतना ही मुख्य रूप से ध्यान देना है की मोटर की एक क्वायल को केवल 415 वोल्ट ही देना है इससे ना कम और ना इससे ज्यादा।
3 phase motor connection करने में सावधानी
स्टार्टर में जो पुश बटन लगे होते हैं उनका कनेक्शन अच्छी प्रकार से करना चाहिए। वायर को अच्छे से टाइट करें जिससे कनेक्शन ढीला ना रह जाए
क्योंकि कनेक्शन अगर ढीला रह गया तो स्टार्टर प्रॉपर तरीके से काम नहीं करेगा।
कनेक्शन करते समय जितनी जरूरत हो उतना ही वायर का उपयोग करें क्योंकि अधिक वायर जब आप ले लेते हैं तो बढे हुए वायर की ड्रेसिंग नहीं हो पाती।
मोटर का कनेक्शन करने के बाद मोटर को चला करके एक बार जरूर देख ले की 3 phase motor connection में लगे कांटेक्टर सही से चल रहे है या नहीं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आप लोगो ने 3 phase motor connection के बारे में जाना की 3 phase motor connection क्या होता है।
इसमें हम 3 phase motor connection कैसे करते हैं, 3 phase motor connection कितने प्रकार से होते है, स्टार में 3 phase motor connection कैसे करते है
और डेल्टा में 3 phase motor connection कैसे करते है इसके आलावा स्टार डेल्टा में 3 phase motor connection कैसे करते है।
Star delta starter panel का कनेक्शन करते समय हमें क्या-2 सावधानी बरतनी चाहिए और भी कई प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में आप ने जाना।
फिर भी आपका कोई प्रश्न है उसे जरूर पूछे मैं उसका उत्तर जरूर देने का प्रयास करूँगा।
नोट- यह भी पढ़े।
1- सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है।
2- 100 वाट बल्ब का क्या मतलब होता है?
3- हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?
5- MCB कितने प्रकार की होती है
6- VFD क्या है इसकी पूरी जानकारी।
अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर “rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।
अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “target electrician“ पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्
Star delta starter panel से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Mcq)-
1- थ्री फेज मोटर का कनेक्शन कैसे होता है?
3 phase motor connection करने के लिए मोटर के टर्मिनल प्लेट पर मोटर के अंदर से निकले वाइंडिंग के 6 तारों को चाहे स्टार में या डेल्टा में समायोजित करने पर जो 3 टर्मिनल बनेंगे उन्हें 3 फेज की सप्लाई देते है
2- 3 फेज मोटर के लिए कौन सा कनेक्शन सबसे अच्छा है?
3 phase motor connection के लिए स्टार डेल्टा कनेक्शन ही सबसे अच्छा कनेक्शन माना जाता है क्योंकि इसमें मोटर को पहले स्टार में चलाकर उसकी हाई करंट को कण्ट्रोल करते है फिर इसी स्टार्टर में मोटर आटोमेटिक डेल्टा में कनेक्ट हो जाती है।
3- क्या 3 फेज की मोटर सिंगल फेज पर चल सकती है?
3 फेज की मोटर को सिंगल फेज से सीधे नहीं चला सकते इसके लिए एक दूसरे माध्यम की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए 1 कपैसिटर की जरुरत पड़ेगी जिसकी सहायता से 3 फेज की मोटर को 1 फेज से चला सकते है।
4- स्टार में मोटर क्यों कनेक्ट करें?
जब हम मोटर को चलाते है तो मोटर जब स्टार्ट होती है तो वह अपने फुल लोड करंट का 8 से 10 गुना करंट ज्यादा लेती है यह करंट मोटर को जला सकती है जिसे नियंत्रित करने के लिए हम मोटर का स्टार में कनेक्शन करते है।
5- सिंगल फेज को थ्री फेज में कैसे बदलें?
सिंगल फेज को 3 फेज में बदलने का केवल एक ही तरीका है जो की VFD (वेरिएबल फ्रीक्वैंसी ड्राइव) है।