Bijli ka bill kam kaise kare 10 सबसे आसान तरीके | बिजली की बचत कैसे करे

Bijli ka bill kam kaise kare 10 सबसे आसान तरीके | बिजली की बचत कैसे करे
Like Tweet Pin it Share Share Email

हर एक आदमी यही सोचता है कि Bijli ka bill kam kaise kare इसका कारण यह है की हमारे आपके घरों में पंखा, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी, मिक्सी और भी बहुत से उपकरण लगे होते हैं

परंतु इन सभी उपकरणों को चलाने के लिए हमें बिजली की जरूरत पड़ती है परंतु बिजली का बिल लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि बिजली की प्रति यूनिट कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है

पहले सामान्य घर का बिजली का बिल जहां ₹500 से 1000 महीने का आता था अब वहां पर ₹1500 से 2000 रुपए के बीच में आने लगा है।

तो अब हम कुछ तरीके जानते है की जिससे हम अपने घरो का Bijli ka bill kam कर सकें क्योकि हर कोई चाहता है की उसका कुछ पैसा बचे।

इस ब्लॉग में जो तरीके आपको बताये जाये उन सभी तरीकों का अगर आप ईमानदारी से पालन करते है तो गारंटी है की आपका Bijli ka bill kam आएगा तो आइये जानते है की Bijli ka bill kam kaise aaye

अवश्य पढ़े:- 1- आग से सुरक्षा कैसे करे?

2- सोलर सिस्टम कितने प्रकार के होते है?

3- इलेक्ट्रिक बोर्ड कनेक्शन।

Electric Product 5 Star Rating ही ख़रीदे

आज के समय में जो भी बिजली के सामान बनाए जा रहे हैं उन पर स्टार रेटिंग दी जाती है जिसमें से 1 से लेकर के 5 स्टार तक के बीच में यह स्टार रेटिंग होती है

जिसमें से 5 स्टार रेटिंग का मतलब बहुत ही बढ़िया इस उपकरण की एनर्जी सेविंग है और जैसे-जैसे स्टार रेटिंग कम होती जाती है उसे तरह उसकी एनर्जी एफिशिएंट की कैपेसिटी कम होती जाती है

Bijli ka bill kam kaise kare

मतलब कुल मिलाकर के यह हुआ कि जितना ज्यादा स्टार रेटिंग उतना ही अच्छा बिजली की बचत वह उपकरण करेगा।

मगर इसमें यह भी ध्यान देने योग्य बात यह है कि मान लीजिए आज 2023 में आपने कोई टीवी खरीदा तो उस समय उस उपकरण की स्टार रेटिंग 5 हैं

उसके बाद अगले साल 2024 में यह टीवी अब फाइव स्टार रेटिंग कि नहीं रह जाएगी या स्टार रेटिंग 2023 के लिए थी क्योंकि हर साल नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है

और लगातार बिजली की बचत पर शोध हो रहा है तो कुल मिलाकर के आप यही प्रयास करें कि अधिक से अधिक स्टार रेटिंग वाला उपकरण ही खरीदें और उसके साथ-साथ जो पुराने उपकरण आपके घर में लगे हुए हैं

अगर वह 5 साल से पुराने हैं तो उन उपकरणों को आप बदलकर नए 5 स्टार रेटिंग के उपकरण खरीदने इससे आपके बिजली के बिल पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और आपका Bijli ka bill kam आएगा।

BLDC Fan ही खरीदें

आप सोच रहे होंगे की पंखे से Bijli ka bill kam kaise kare हमारे घरों में जो भी इस समय बिजली के पंखे लगे हुए होते है

वह सभी पंखे पुराने समय के पंखे हैं यह पंखे साइज में काफी बड़े होते हैं इसके साथ-2 यह पंखे 75 वाट से ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की खपत करते हैं

Bijli ka bill kam kaise aaye

अगर आप इस पंखे को 1 घंटे तक चला देते है तो 75 वाट की बिजली की खपत हो जाएगी। इसकी वजह से भी हमारा बिजली का बिल ज्यादा आता है।

मगर इस समय मार्केट में इस तरह के पंखे उपलब्ध हैं जो बिजली की खपत बहुत ही कम करते हैं यह पुराने पंखों की तुलना में जहां पुराने पंखे 75 वाट की बिजली की खपत करते हैं

वही पर आजकल के समय में BLDC पंखे जिनमे इलेक्ट्रिसिटी का खपत बहुत ही कम है यह पंखे 25 से लेकर 35 वाट के बीच में इलेक्ट्रिसिटी की खपत करते हैं।

मतलब पुराने पंखों की तुलना में आधा बिजली की खपत करता है।

यदि हम अपने घरों में जो पुराने नॉर्मल पंखे लगे हुए हैं उन पंखों को हटाकर उनके स्थान पर BLDC पंखे लगा देते हैं

तो हमारा इलेक्ट्रिसिटी का खपत बहुत ही कम हो जाएगा और हमारा Bijli ka bill kam आएगा।

पंखे में रेगुलेटर का उपयोग जरूर करें

जब भी आप पंखे का उपयोग करें तो उसमें रेगुलेटर का उपयोग जरूर करें क्योंकि फैन रेगुलेटर एक Bijli bill kam karne ka device है

मगर रेगुलेटर में भी ध्यान देने की बात यह होती है कि रेगुलेटर भी दो प्रकार के होते हैं जिसमें से पहले एक स्मूथ रेगुलेटर होता है और दूसरा रेगुलेटर स्टेप रेगुलेटर होता है

रेगुलेटर की मदद से हम पंखे की स्पीड को कम और ज्यादा करते हैं लेकिन जो स्मूथ घूमने वाला रेगुलेटर होता है उससे इलेक्ट्रिसिटी की बचत नहीं होती है लेकिन इसमें जो स्टेप रेगुलेटर होता है

उससे जब हम पंखे की स्पीड को कम करते हैं तो बिजली की बचत होती है जिससे Bijli ka bill kam आएगा।

बोर्ड स्विच ऑफ रखें

आपने देखा होगा और महसूस भी किया होगा कि हमारे घरों में जो tubelight, बल्ब, पंखा या और भी बिजली के उपकरण लगे होते हैं

जब उसका उपयोग खत्म हो जाता है तो कही-2 पर वे चलते रहते है खास कर के लाइट और पंखा तो चलता ही रहता है भले ही वहां पर कोई आदमी न हो जिससे बिजली की बर्बादी होती है

जहां पर लाइट और पंखा की जरूरत नहीं है तो वहां के उपकरण को जिनका उपयोग नहीं है स्विच के माध्यम से बंद कर देना चाहिए

जिससे उपकरण में खपत होने वाली बिजली बच जाएगी और Bijli ka bill kam आएगा। आप प्रयास करे की दिन के समय प्राकृतिक लाइट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे।

यह भी पढ़े:-

1- VFD क्या है?

2- Dol स्टार्टर की सम्पूर्ण जानकारी।

3- इलेक्ट्रीशियन सुरक्षा नियम

बिजली बिल कम करने का डिवाइस

आजकल आपने देखा होगा कि मार्केट में बहुत सी ऐसी डिवाइस मिल रही है जोकि Electric saver device होता है

पहले उस डिवाइस को 5 पिन सॉकेट में लगा दें और फिर जिस भी उपकरण को चलना हो उसे उस डिवाइस में कनेक्ट करें अब जो भी इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम होगी

वह उस डिवाइस के माध्यम से होकर के ही कंज्यूम होगी और यह डिवाइस कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि वह डिवाइस 15 से 20% तक बिजली की बचत करके देता है

यह डिवाइस Bijli bill kam karne ka device होता है।

LED Bulb का उपयोग करे

आज 2023 में अधिकतर घरों में तो 40 वाट के ट्यूबलाइट तो नहीं ही लगे होंगे और ना ही 100 वाट का बल्ब और  सीएफएल लगे होंगे

परंतु यदि आपके घर में कहीं पर यह पुराने उपकरण लगे हैं तो तुरंत आप उनको बदलकर उनके स्थान पर एलईडी बल्ब का उपयोग करें एलईडी बल्ब इनकी तुलना में 8 से 10 गुना बिजली की बचत करते हैं

और इनकी कीमत भी काम होती है और LED बल्ब को उसे करना बहुत ही आसान है और जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपका Bijli ka bill kam kaise aaye इसे सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आप LED बल्ब को स्मार्ट तरीके से भी उपयोग कर सकते है जैसे की टॉयलेट में काम रोशनी की जरुरत होती है तो वहां पर 7 वाट के LED बल्ब की जगह पर 0.5 वाट के बल्ब को लगा सकते है

और जहाँ पर काम रोशनी की जरुरत है वहां पर काम वाट का LED बल्ब लगाए इससे Bijli ki saveing hogi और आपका Bijli ka bill kam आएगा।     

AC को 25 या 26 डिग्री पर चलाएं

हमारे आपके घरों में जो AC लगा होता है आपने इस चीज को अनुभव किया होगा कि लोग AC को 16, 18, 20, पर चलाते हैं

और उसके बाद कंबल ओढ़ कर सोते है जो की ठीक तरीका नहीं होता है और इससे आपका बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता है।

वास्तव में इसका सही तरीका यह होता है कि AC को यदि आप चला रहे हैं तो कंबल ओढ़ कर सोना सही नहीं होता है आप AC को इस तरह से चलाएं की एक हल्की चद्दर ओढ़ कर आप सो सके।

अगर आप AC को कम तापमान पर चलाते हैं तो इससे कमरे के तापमान को AC जल्दी मेंटेन नहीं कर पाएगा और लगातार AC का कंप्रेसर चलता रहेगा

और जितना देर तक कंप्रेसर चलेगा उतना ही ज्यादा आपका बिजली का बिल आएगा। आप यदि AC को 25 या 26 पर चलाते हैं

तो AC के कंप्रेसर को लगातार चालू नहीं रहना पड़ेगा और इसी टेंपरेचर पर चलाने के लिए AC कंपनियां भी कहती हैं

जब आप 25 से 26 डिग्री टेंपरेचर पर AC को चलाते हैं तो AC आपको बेस्ट एनर्जी एफिशिएंसी निकाल कर देता है।

और इस तापमान पर AC को चलाकर आप 26 के तापमान को Electric saver device मान सकते है।

ऐसा नहीं है कि 25 से 26 डिग्री टेंपरेचर पर जब आप AC को चलाते हैं तो इससे सिर्फ और सिर्फ बिजली की ही बचत होती है

इससे आपके शरीर पर भी बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता है क्योंकि आप स्वयं सोच कर देखें कि आपके कमरे का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड है

और आपके कमरे के बाहर का तापमान 36 डिग्री है या 40 डिग्री है तो इसमें तापमान का अंतर लगभग 22 से 24 डिग्री का आता है

परंतु वहीं पर जब आप 26 पर AC को चलाते हैं तो कमरे के अंदर का और कमरे के बाहर के तापमान में 10 से 12 डिग्री का फर्क आता है

अब जब आप दोनों कंडीशन पर कमरे से बाहर जाएंगे तो आपके शरीर को पहली स्थिति में 25 डिग्री एडजस्ट करना पड़ेगा

और दूसरे में 12 डिग्री एडजस्ट करना पड़ेगा तो आपका शरीर 12 डिग्री के तापमान को आसानी से एडजस्ट कर सकता है पर 25 डिग्री के तापमान को एडजस्ट करने में उसे दिक्कत आएगी।

कंप्यूटर और लैपटॉप को पावर सेविंग मोड में चलाएं

जब भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करें तो उसमें पावर सेविंग मोड होता है हमेशा आप उस पावर सेविंग मोड को ऑन करके ही रखें इससे लैपटॉप या कंप्यूटर में अनवांटेड एक्टिविटी नहीं होती है

उसकी ब्राइटनेस कंट्रोल में रहती है और इससे ओवरऑल इलेक्ट्रिसिटी की सेविंग ही होती है और आपका लैपटॉप काफी देर तक बैकअप देता है।

रात को बिना काम की Lights को बंद रखें

आपने इस चीज को अनुभव किया होगा कि जब रात के समय हम सोने के लिए जाते हैं तो जिस जगह पर कोई नहीं होता है वहां पर लाइट जलती रहती है

जैसे कमरे की लाइट, गैलरी की लाइट, टॉयलेट की लाइट, वॉशरूम की लाइट इन लाइटों को अगर जरूरत हो तो ही जलाएं अन्यथा इन्हें बंद कर दे

इससे आपकी इलेक्ट्रिसिटी की काफी बचत होगी क्योंकि रात लगभग 12 घंटे के आसपास की होती है।

सोलर पैनल का इस्तेमाल करेगा

आजकल के समय में सोलर पैनल एक बहुत ही अच्छा माध्यम है बिजली उत्पादन का अगर आपका बजट एलाउ करता है

तो आप सोलर पैनल का उपयोग जरूर करें इससे ग्रिड पर आपकी बिजली के निर्भरता कम होगी या खत्म हो जाएगी और आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा।

कुछ एक लाइन में बिजली बचत के तरीके

  1. जब किसी लाइट की जरुरत न हो तो उस लाइट के स्विच को ऑफ करने की आदत डाले और इसकी आदत अपने बच्चों की भी डलवाये।
  2. जिन लाइट में कॉपर की चोक लगी होती है उन लाइट का हटा कर LED लाइट का उसे करे।
  3.  fridge को जहाँ पर रखे तो उसका दीवाल से काम से काम 1 फिट दूरी होनी चाहिए जिससे हवा आसानी से आ जा सके।
  4.  fridge के तापमान को मीडियम पर रखे न तो बहुत काम और न तो बहुत ज्यादा।
  5. फ्रिज के दरवाजे को बार-2 न खोले।
  6. बहुत ज्यादा गरम सामान को फ्रिज में न रखे।
  7. जब पूरे कपडे हो जाये तभी वाशिंग मशीन को चलाये और उसमे पानी कपडे से ऊपर रखे इससे वाशिंग मशीन को चलने में ज्यादा पावर नहीं लगानी पड़ेगी।
  8. AC के साथ पंखा को जरूर चलाये इससे AC का कम्प्रेसर कम चलेगा।
  9. प्रयास करे की AC की यूनिट पर सीधे धूप न पड़े इससे आप 10 प्रतिशत तक AC में बिजली की बचत कर सकते है।
  10. AC के फ़िल्टर को समय-2 पर साफ करते रहे।     

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आप लोगो ने Bijli ka bill kam kaise kare के बारे में जाना।

इसमें Bijli ka bill kam kaise aaye और Bijli bill kam karne ka device के साथ-2 Electric saver device के बारे में जाना और ट्रांसफार्मर का उपयोग हम कहां-2 पर करते है और भी कई प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में आपने जाना।

फिर भी आपका कोई प्रश्न है उसे जरूर पूछे मैं उसका उत्तर जरूर देने का प्रयास करूँगा।

नोट- यह भी पढ़े।

1- इन्वर्टर में बैटरी का कनेक्शन

2- 1 फेज मोटर का कनेक्शन

3- हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

4- पावर फैक्टर क्या है?

5- MCB कितने प्रकार की होती है

6- VFD क्या है इसकी पूरी जानकारी।

7- MCB क्या होता है।


अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल target electrician  पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्

Bijli ka bill kam kaise kare से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Mcq)-

1- बिजली का बिल कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

1- 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण ही लगाए।

2- BLDC पंखे का ही उपयोग करे। 

3- जरुरत न होने पर स्विच ऑफ कर दे।

4- बिजली बिल कम करने वाले डिवाइस का उपयोग करे। 

5- LED बल्ब का उपयोग करे। 

6- AC को 25 या 26 पर ही चलाये। 

7- कंप्यूटर और लैपटॉप को पावर सेविंग मोड पर ही चलाये।

8- रात में लाइट को ऑफ कर दे।

9- सोलर पैनल का उपयोग करे।

2- बिजली के मीटर को कैसे धीमा करते हैं?

बिजली का बिल कम करने के लिए प्रयास करे की 5 स्टार रेटिंग का ही इलेक्ट्रिकल उपकरण ख़रीदे, BLDC पंखे का उपयोग करे, LED बल्ब का उपयोग करे, जरुरत न होने पर स्विच बंद कर दे, AC को 25 या 26 नंबर पर ही चलाएं।

3- बिजली बिल ज्यादा आने का क्या कारण है?

इसका कारण यह है की बिना कम के उपकरण का चलते रहना, पुराने उपकरण का उपयोग करना, AC को कम तापमान पर चलाना।

4- गर्मी में बिजली बिल कैसे कम करें?

सबसे बड़ी बात AC को 25 या 26 के तापमान पर ही चलाएं और AC चलाते समय पंखा जरूर चलाएं। जब AC चले तो दरवाजे को कम खोले।

5- 1.5 टन का एसी 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है?

1.5 टन का 5 स्टार AC 1 घंटे में लगभग 750 वाट की बिजली की खपत करेगा।