dir="ltr" itemscope="itemscope" itemtype="http://schema.org/Blog">

Electrical wiring materials list | इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है

Electrical wiring materials list | इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है
हर कोई अपने घर में electrical wiring जरूर करवाता है। घर की वायरिंग करवाने में जो मेटरिअल लगाया जाता है उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है जब हमको वायरिंग करनी होती है तो हम इलेक्ट्रीशियन को बुलाते है और वह हमसे काफी ज्यादा पैसे चार्ज करता है।
अब आपके मन में यही प्रश्न आ रहा होगा की यदि आपको इस वायरिंग की जानकारी होती और electrical wiring materials list की जानकारी होती तो मै ही यह वायरिंग कर लेता यदि आप इस पूरे पोस्ट को पढ़ते है तो इन सभी प्रश्नों का उत्तर आप को मिल जायेगा।

electrical wiring materials list with pictures

Electrical wiring

1- Board Sheet (बोर्ड शीट)- electrical wiring में स्विच बोर्ड में सभी उपकरण को जिस शीट पर फिट किया जाता है उसे बोर्ड शीट कहते हैं। बोर्ड शीट माइका का चिकना, चौकोर और मजबूत होता है। माइका की शीट देखने में काफी सुन्दर होती है।

इसी पर स्विच, सॉकेट, इंडिकेटर, फैन रेगुलेटर, सभी इक्विपमेंट फिट किये जाते है बोर्ड शीट की कटाई आप खुद भी कर सकते है या आप बाजार से अपने जरूरत के अनुसार कटिंग की हुई बोर्ड शीट भी खरीद सकते हैं। इस बोर्ड शीट को जिस बॉक्स पर फिट किया जाता है वह मेटल का या लकड़ी का होता है यह भी बाजार में आसानी से मिल जाते है।

Board Sheet

2- Electric wire (इलेक्ट्रिक तार)- घर की electrical wiring में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इलेक्ट्रिक तार (electric wire) निभाता है इसी की मदद से सप्लाई को पूरे घर में पहुंचाया जाता है घर में जो भी उपकरण लगे हुए हैं चाहे वह कम वाट का हो या ज्यादा वाट का उसमें प्रवाहित होने वाली करंट इसी इलेक्ट्रिक तार के माध्यम से प्रवाहित होती है।

यदि तार हम कम sq mm  का लगाते हैं तो जो वायरिंग आप करवा रहे हैं वायर पतला होने के कारण उसमें ज्यादा करेंट का बहाव होगा जो इलेक्ट्रिक तार की क्षमता से अधिक होगा जिससे वायर गर्म होगा और आपकी पूरी वायरिंग खराब हो जाएगी पूरे वायर जल जाएंगे, इसलिए वायरिंग में सही तार का चुनाव करना चाहिए

इसमें यह भी ध्यान देना चाहिए की वायरिंग में जो वायर लगाएं वह फ्लेक्सिबल होना चाहिए जिससे वायर में करेंट फ्लो करने की क्षमता बढ़ जाती है।

Phase wire (फेज वायर)- यह फेज वायर किसी न किसी कलर में होता है जैसे लाल, पीला, नीला, इन रंगो में फेज वायर होता है इसमें फेज की सप्लाई दी जाती है।

Neutral wire (न्यूट्रल वायर)- यह न्यूट्रल वायर केवल काले रंग का ही होता है इस वायर में न्यूट्रल की ही सप्लाई दी जाती है।

Earth wire

Earth wire (अर्थ वायर)- इस अर्थ वायर को अर्थिंग से जोड़ दिया जाता है इस wire का रंग हरा होता है (चूंकि प्रथ्वी पर हरियाली होती है इसीलिए) इस वायर को प्रत्येक 5 पिन सॉकेट के अर्थ टर्मिनल से जोड़ दिया जाता है जिससे कोई इलेक्ट्रिकल लीकेज का खतरा नहीं होता।

नोट- ध्यान रहे अर्थिंग वायर 2.5 sqmm से कम नहीं होना चाहिए क्योंकि मोटे वायर का प्रतिरोध कम होता है।

Switch 6A

3- Switch 6A (स्विच 6 एम्पीयर)- Electrical wiring में जो 1 वे स्विच होता है उसका काम सिर्फ इतना होता है की उपकरण को सप्लाई देना और उसकी सप्लाई को बंद कर देना यही स्विच बोर्ड में सबसे ज्यादा उपयोग होता है क्योंकि इस स्विच की मदद से हम घर के अधिकतम उपकरण को सप्लाई देते हैं जैसे पंखा एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट स्विच इस स्विच की करंट क्षमता 6 एंपियर की होती है तो जो उपकरण 6 एंपियर से कम करंट लेते हैं उन उपकरणों को हम इसी स्विच से सप्लाई देते हैं इसकी कीमत कम होती है

Switch 15A (स्विच 15 एम्पीयर)- इस स्विच की छमता 15 एंपियर करंट की होती है यह उपकरण को सप्लाई देता है और उसकी सप्लाई को बंद कर देता है इसका काम आपके घर के उन उपकरण को सप्लाई देना होता है जिनको 15 एंपियर करंट की जरुरत होती है।

जैसे हीटर, प्रेस, मिक्सी, फ्रिज, वाशिंग मशीन ये उपकरण 5 एंपियर के स्विच से नहीं चल पाएंगे यदि आप इन उपकरण को 5 एंपियर के स्विच से सप्लाई देते है तो ज्यादा करंट के कारण आपका स्विच जल जायेगा, यह स्विच बोर्ड में कम उपयोग होता है क्योंकि इस स्विच का उपयोग हम घर में लगे अधिक करंट लेने वाले उपकरण को सप्लाई देने में करते हैं  इसकी कीमत 5 एंपियर करंट वाले स्विच से ज्यादा होती है

2 Way switch

2 Way switch (दो तरफा स्विच)- इस स्विच को दो तरफा स्विच भी कहते है electrical wiring में इस स्विच से 2 अलग-2 जगह पर सप्लाई दी जा सकती है इसीलिए  इस स्विच का उपयोग हम सिर्फ सीढ़ी की वायरिंग करने में करते है क्योंकि इसमें नीचे और ऊपर दोनों जगह से लाइट को कंट्रोल करना होता है

2 Pin socket

4- 2 Pin socket (2 पिन साकेट)- इस सॉकेट में 2 पिन होते हैं जिसमें फेज और न्यूट्रल की सप्लाई आती है इस सॉकेट की मदद से हम उपकरणों को सप्लाई देते हैं या तो उन उपकरणों को सप्लाई देने वाला प्लगटाप 2 पिन का होता है या फिर जिस उपकरण को सप्लाई दी जा रही है उस उपकरण की बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है क्योंकि इस सॉकेट से यदि उपकरण को सप्लाई दी जाती है तो किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है।

आजकल बोर्ड में इस प्रकार के सॉकेट का उपयोग कम ही किया जाता है क्योंकि इस सॉकेट में अर्थिंग का कोई पॉइंट नहीं होता है और इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स के अनुसार सॉकेट में अर्थिंग का पॉइंट अनिवार्य रूप से होना चाहिए, इसकी कीमत कम होती है

5 Pin socket 5A

5- 5 Pin socket 5A (5 पिन साकेट)- यह साकेट जैसा नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें पांच पिन होते हैं सॉकेट की करंट क्षमता 5 एंपियर की होती है आजकल इसी सॉकेट का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योंकि इस सॉकेट से हम 2 पिन और 3 पिन दोनों सॉकेट का काम ले सकते है इस सॉकेट में फेज न्यूट्रल और अर्थ तीनो वायर कनेक्ट होते है जिस कारण से जिन उपकरणों की बॉडी मेटल की होती है उन उपकरणों को अर्थ से जोड़ने के लिए 3 पिन सॉकेट उपयोग में लिया जाता है जिससे वह उपकरण और मनुष्य दोनों सुरक्षित रहे

5 Pin socket 15A

5 Pin socket 15A (5 पिन साकेट 15 एम्पीयर)- यह साकेट जैसा नाम से पता चल रहा है कि इसमें पांच पिन होते हैं सॉकेट की करेंट क्षमता 15 एंपियर की होती है इस सॉकेट का उपयोग घर के बड़े उपकरण जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, प्रेस में किया जाता है क्योंकि इस सॉकेट से हम 2 पिन और 3 पिन दोनों सॉकेट का काम ले सकते है इस सॉकेट में फेज न्यूट्रल और अर्थ तीनो वायर कनेक्ट होते है जिस कारण से जिन उपकरणों की बॉडी मेटल की होती है उन उपकरणों को अर्थ से जोड़ने के लिए 3 पिन सॉकेट उपयोग में लिया जाता है जिससे वह उपकरण और मनुष्य दोनों सुरक्षित रहे

Indicator

6- Indicator (इंडिकेटर)- यह एक इंडिकेटर है जो इलेक्ट्रिक सप्लाई को बताता है की आपके बोर्ड में इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई आ रही है या नहीं इसकी जानकारी हमें इंडिकेटर से मिलती है। इसमें फेज और न्यूट्रल दोनों की सप्लाई दी जाती है।

Bulb holder

7- Bulb holder (बल्ब होल्डर)- यह घर की दीवारों पर लगाया जाता है इसमें फेज और न्यूट्रल की सप्लाई दी जाती है जिसमें से जो फेज होता है वह स्विच के माध्यम से आता है और न्यूटन को डायरेक्ट दिया जाता है इसमें हम एलईडी बल्ब सीएफएल या 100 वाट का बल्ब लगाते हैं।

Fan regulator

8- Fan regulator (पंखा रेगुलेटर)- इसके उपयोग से हम जो छत पर लगा हुआ सीलिंग फैन होता है उसकी स्पीड को कम और ज्यादा करते हैं इसके अंदर एक वैरिएबल प्रतिरोध लगा होता है जो रजिस्टेंस कम ज्यादा करके वोल्टेज को कम ज्यादा करता है जिससे पंखे की स्पीड कम और ज्यादा हो जाती है स्विच बोर्ड में इसको फिट किया जाता है स्विच से फेज इस फैन रेगुलेटर में आता है और फैन रेगुलेटर से फेज निकलकर पंखे को चला जाता है

Mcb SP

9- Mcb SP (एम0सी0बी‌0 1 पोल)- यह एक सिंगल पोल की mcb होती है electrical wiring  में घर का जो मेन डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड होता है उसी में इसको हर एक रूम में सेपरेट सप्लाई देने के लिए लगाया जाता है इसमें सिर्फ फेज की सप्लाई दी जाती है और यह उसी सप्लाई को चालू और बंद करता है धयान रहे की mcb की करंट रेटिंग उतनी ही होनी चाहिए जितना उस रूम में लगे उपकरणों ka करंट हो ज्यादा करंट रेटिंग की mcb लगाने से घर की सेफ्टी कोम्प्रोमाईज़ होती है।

Mcb DP

10- Mcb DP (एम0सी0बी‌0 2 पोल)- यह 2 पोल की mcb होती है इसे मेन डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड में लगाया जाता है मीटर से जो सप्लाई निकलती है वह सीधे इसी mcb में आती है और फिर इसका आउटपुट बाकि बची 1 पोल की mcb में देते है चुकी यह mcb पुरे घर की mane  mcb होती है इसलिए इसकी करंट रेटिंग पुरे घर की जितनी करंट हो उससे 10 से अधिकतम 20% जयादा हो जैसे 20 एम्पेयर यदि घर का कुल करंट है तो 25 एम्पेयर की mcb आपको mane में लगनी चाहिए।

Rccb

11- Rccb (रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर)-Electrical वायरिंग में यह घर की सेफ्टी के लिए mane डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड में लगाया जाता है घर की सेफ्टी के लिए 2 पोल की mcb की जगह पर Rccb को लगाना चाहिए यह 30,100,150 मिली एम्पेयर लीकेज करंट में आती है यह लीकेज करंट को सेंस करता है और सर्किट को बंद कर देता है मान लीजिये आपके घर के बचे ने कही पर सप्लाई के वायर को छू लिया तो उसे करंट लगने से पहले ही Rccb लीकेज करंट को सेंस करके सप्लाई को बंद कर देगा और आपके बचे को शॉक नहीं लगेगा।

Ac Box

12- Ac Box (एसी बाक्स)-  यह 20 एम्पेयर, 25 एम्पेयर की करंट रेटिंग में आता है इससे घर के सभी हाई एम्पेयर के उपकरण जैसे Ac को सप्लाई देना चाहिए यह पूरा बॉक्स होता है जो दीवाल में फिट हो जाता है।

Tub light

13- Tub light (ट्यूबलाइट)- इसे तो आप जानते ही होंगे की यह 40 वाट में पहले आता था अब यह led में 20 वाट में आता है जो रूम में रोशनी देता है।

Sealing rose

14- Sealing rose  सीलिंग रोज)- यह गोल सा होता है जिसमे सबसे पहले फेज और न्यूट्रल की सप्लाई आती है फिर इसी से रूम के उपकरणों को सप्लाई देते है जैसे tube light, पंखा।

नोट:- यह भी जाने

1- सर्किट ब्रेकर कितने प्रकार के होते है?

2- सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है

3- 100 वाट बल्ब का क्या मतलब होता है?

4- हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

5- पावर फैक्टर क्या है?


अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “target electrician पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्