dir="ltr" itemscope="itemscope" itemtype="http://schema.org/Blog">

Electrician tools name | इलेक्ट्रीशियन के टूल्स के नाम

Electrician tools name | इलेक्ट्रीशियन के टूल्स के नाम

इलेक्ट्रीशियन ही क्या हर एक कारीगर के लिए औजार ही उसके हाथ-पाँव होते हैं। अगर उसके पास कोई औजार नहीं है तो वह कोई भी कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं कर सकता।

अत: इलेक्ट्रीशियन के पास उच्च गुणवत्ता वाले टूल्स होने चाहिए और उसे उनके उपयोग का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। और उसे electrician tools name की पूरी जानकारी होनी चाहिए, कारीगर द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता औजारों को प्रयोग करने का अभ्यास, औजारों की श्रेष्ठता और उनकी कार्य स्थिति पर निर्भर करता है।

Electrician tools name| इलेक्ट्रीशियन के टूल की लिस्ट

 

1- Combination player (कॉम्बिनेशन प्लायर)

Electrician tools name

इलेक्ट्रीशियन के सबसे महत्वपूर्ण टूल्स में उसका Combination player होता है इलेक्ट्रीशियन इसके बिना इलेक्ट्रिक का कोई भी वर्क नहीं कर सकता यह एक यूनिक टूल है इस टूल से कई सारे कार्य किये जा सकते है वायर को पकड़ने उसे मोड़ने,काटने उसका pvc इंसुलेशन हटाने में Combination player का सबसे ज्यादा उपयोग होता है, आप इसे ऐसे भी समझ सकते है की Combination player के बना इलेक्ट्रिकल का कोई भी वर्क नहीं किया जा सकता।

Combination player की 2 टाँगे होती है जिसपर हाई quality का इंसुलेशन चढ़ा होता है, combination player की सहायता से इलेक्ट्रिसिटी के सभी कार्य को आसानी से किया जाता है। इसका उपयोग पाइप को पकड़ने, 2 वायर को पकड़ कर जोड़ने, वायर को काटने, वायर को पकड़ने में combination player का उपयोग करते है।

2-

Screwdriver (पेचकस)

Screwdriver

इस टूल से किसी पेच को कसा या ढीला किया जाता है उसे पेचकस या Screwdriver कहते है इसमें एक हाई कार्बन स्टील की रॉड का उपयोग किया जाता है, जिसके एक तरफ रब्बर लगा होता है जिससे Screwdriver को पकड़ने पर एक अच्छी ग्रिप मिल जाती है।

इस ग्रिप के बाद पूरी रॉड पर एक रब्बर की स्लीव चढ़ी होती है जो इलेक्ट्रिक शॉक से सेफ्टी देता है और लास्ट के हिस्से को चपटा कर दिया जाता है जिससे किसी स्क्रू को कसा या ढीला करते है। बाजार में कई टाइप के Screwdriver आते है जो छोटे व बड़े होते है इसपर कभी भी हैमर से नहीं मरना चाहिए इसका काम सिर्फ और सिर्फ स्क्रू को कसना और ढीला करना होता है।

3- Line tester/Phase tester (लाइन टेस्टर/फेज टेस्टर)

line tester

line tester दिखने में तो Screwdriver की तरह ही होता है और कई बार इसका इस्तेमाल Screwdriver के रूप में भी किया जाता है लेकिन Phase tester का वास्तविक कार्य किसी भी तार में फेस सप्लाई की जांच करना होता है अगर आपको नहीं पता कि किसी तार में इलेक्ट्रिसिटी आ रही है या नहीं तो आप उस पर लाइन टेस्टर लगा कर चेक कर सकते हैं।

लेकिन line tester का इस्तेमाल ज्यादा टाइट स्क्रू को खोलने के लिए नहीं किया जा सकता और ना ही उस पर किसी प्रकार से हथौड़े की चोट मारी जा सकती है अगर इस पर हथौड़े की चोट मारी जाए तो यह पूरी तरह से टूट जाएगा।

line tester में एक प्रतिरोध लगा हुआ होता है जोकि के राड के साथ जुड़ा होता है इस प्रतिरोध का प्रतिरोध 1 मेगा ओम के आस पास होता है, और प्रतिरोध के दूसरी तरफ एक नियॉन बल्ब लगा होता है नियॉन बल्ब एक स्प्रिंग की मदद से अर्थ पॉइंट से जुड़ा हुआ होता है।

जैसे ही line tester को किसी फेस के साथ टच कराया जाता है तो फिर राड के माध्यम से line tester में आता है और दूसरी तरफ से हम छू लेते हैं जिससे अर्थ मिल जाता है और सर्किट पूरी हो जाती है जिससे नियॉन बल्ब चलकर यह बताता है कि वहां पर फेज सप्लाई आ रही है या नहीं।

4- Test lamp (टेस्ट लैंप)

test lamp

Test lamp का प्रयोग किसी उपकरण को चेक करने के लिए किया जाता है कि उस उपकरण में इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई सही प्रकार से आ रही है या नहीं अगर आप किसी भी उपकरण की बॉडी में करंट चेक करना चाहते हैं कि उस उपकरण की बॉडी में करंट आ रहा है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप test lamp का ही इस्तेमाल करेंगे।

इसके लिए आपको एक वायर को अर्थिंग के साथ जोड़ देना होता है और दूसरे वायर को उस उपकरण की बॉडी पर लगा कर देखना होता है अगर test lamp का बल्ब जलता है तो इसका मतलब यह हुआ कि उपकरण की बॉडी में करंट आ रहा है और test lamp का प्रयोग हम किसी भी सर्किट की कन्टीन्यूटी चेक करने के लिए भी करते हैं कि सर्किट में पूरी तरह से बिजली आ रही है या नहीं इसके लिए हमें टेस्टिंग लैंप को उस सर्किट की सप्लाई के क्रम में सीरीज में लगाना पड़ता है।

5- Soldering iron (सोल्डरिंग आयरन)

Soldering iron

इसकी मदद से हम किन्ही 2 तारो को आपस में 90 प्रतिशत की चालकता के साथ जोड़ते है Soldering iron में एक हीटिंग एलिमेंट होता है जो सप्लाई से कनेक्ट होता है जिससे Soldering iron गरम होने लगता है फिर रांगा को Soldering iron से गरम करते है जिससे रांगा पूरी तरह से पिघल जाता है और जहां पर जॉइंट होता है वह पर फ़ैल जाता है और ठंडा होकर एक अच्छे कंडक्टर की तरह से बेवहार करता है।

Soldering iron अलग-2 साइज में आता है जिसमे से 25 वाट,65 वाट, 125 वाट और इससे भी अधिक वाट में आता है।

6- Pvc tape (Pvc टेप)

Soldering iron

यह pvc का बना एक टेप होता है Pvc tape के एक साइड में गम लगा होता है इसकी साइज 1.8cm x 7m x 0.125mm होती है। जब कोई सप्लाई का वायर ओपन होता है तो यदि कोई उस ओपन वायर को छू लेता है तो उसको इलेक्ट्रिक शॉक  लग जायेगा।

अब यदि उस ओपन वायर वाली जगह पर Pvc tape लगा देते है तो यदि उस वायर को कोई छूता है तो उसे इलेक्ट्रिक शॉक नहीं लगेगा।

7- Electric drill machine (इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन)

Electric drill machine

Electric drill machine एक ऐसा औजार है जो आमतौर पर किसी ठोस धातु में या दीवाल में गोलाकार छेद बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें एक बिट होता है जिसे हम ड्रिल बिट या रोटेटिंग टूल भी कहते है, जो आमतौर पर हाई स्पीड स्टील से बना होता है। ड्रिल बिट का साइज हमारे उपयोग पर निर्भर करता है।

Electric drill machine का उपयोग आमतौर पर लोहा सम्बंधित निर्माण के काम, लकड़ी के काम, भवन निर्माण सम्बंधित इत्यादि काम में गोलाकार छेद बनाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर Electric drill machine जो हाथ से संचालित होते है। यह हैंड टूल के अंतर्गत आता है।

8- Wire strippers (वायर strippers)

wire strippers

इसकी मदद से इलेक्ट्रिक केबल के ऊपर की pvc को हटाते है जिससे केबल/वायर का कंडक्टर एरिया उपयोग किया जा सके।

wire strippers का साइज 7.25 inches (18.5 cm) होता है इससे वायर की pvc हटाने पर वायर में कोई कट नहीं आता है पर वही पर यदि आप Combination player से pvc को यदि आप हटाते है तो उससे वायर कट सकता है पर wire strippers से वायर नहीं कटता।

9- Multimeter (मल्टीमीटर)

multimeter

Multimeter एक ऐसा उपकरण है जो जिससे  हम करंट, वोल्टेज, प्रतिरोध, कान्टिन्युटीआदि को मापने के काम में आता है।

पहले एनालॉग multimeter प्रचलन में आये किन्तु इलेक्ट्रॉनिक के विकास के साथ आजकल डिजिटल multimeter का उपयोग होने लगा है।

multimeter के उपयोग से किसी उपकरण के जांच की जाती है की वह सही है या नहीं उस उपकरण को सप्लाई से जोड़ा जा सकता है या नहीं।

10- Hand gloves (हाथ के दस्ताने)

hand gloves

Hand gloves बिजली के झटके के खिलाफ श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत हाथ की सुरक्षा प्रदान करते हैं, जब सबस्टेशन स्विचगियर और ट्रांसफार्मर सहित लाइव तारों, केबलों और बिजली के उपकरणों पर काम करते हैं तो यदि hand gloves को पहन कर काम करते है तो इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा काफी काम होता है।

इलेक्ट्रिकल रबर इंसुलेटिंग ग्लव्स की प्रत्येक जोड़ी को IEC 60903 और EN 60903 मानकों का पालन करना चाहिए और इसके परिणामस्वरूप, प्रत्येक जोड़ी वोल्टेज, उम्र बढ़ने और यांत्रिक परीक्षण से गुजरती है।

11- Electrician knife (इलेक्ट्रीशियन चाकू)

electrician knife

Electrician knife यह दो ब्लेड वाला विशेष प्रकार का चाकू होता है।

इसका एक ब्लेड धार युक्त होता है जिसका उपयोग वैद्युतिक वायरिंग में तारों का इन्सुलेशन हटाने के लिए किया जाता है। और दूसरे  ब्लेड का उपयोग इनमल्ड तार का इनमल साफ करने तथा अन्य तारों के सिरे साफ करने के लिए किया जाता है electrician knife की हेल्प से इलेक्ट्रीशियन केबल की pvc  को हटाता है।

12- Hacksaw (हेक्सा)

hacksaw

Hacksaw का मुख्य भाग उसका फ्रेम होता है जोकि माइल्ड स्टील का बना होता है और यह “C” आकार का होता है इसके एक सिरे पर फिक्स स्क्रू लगा होता है यही पर अंदर की ओर एक पिंन लगा होता है और बाहर की ओर एक हैंडल लगा होता है।

hacksaw के दूसरे सिरे पर स्लाइडिंग स्क्रू लगा होता है जिसमें फ्रेम के अंदर की ओर पिन लगा होता है और बाहर की ओर एक फ्लाइनट लगा होता है ऊपर और नीचे के दोनों पिन में hacksaw ब्लेड को फिट किया जाता है और फ्लाइनट की मदद से hacksaw ब्लेड को टाइट कर दिया जाता है इससे ब्लेड पूरी तरह से फिक्स हो जाता है और हमारा hacksaw कार्य करने के लिए तैयार हो जाता है।

इस पोस्ट में मैंने Electrician tools name के बारे में बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश की है और मुझे यह पूरा विश्वास है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा आपके मन में जो भी कंफ्यूजन होगी उसका समाधान आपको मिल गया होगा फिर भी आपके मन में यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में अपना विचार अवश्य प्रकट करें।

नोट- यह भी पढ़े।

1- सर्किट ब्रेकर कितने प्रकार के होते है?

2- इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है

3- सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है

4- हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

5- इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है

——————————————————————————-

अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “target electrician पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्