ITI full form in hindi | आईटीआई का फुलफॉर्म क्या है

ITI full form in hindi | आईटीआई का फुलफॉर्म क्या है
Like Tweet Pin it Share Share Email

 

दोस्तों ITI full form  Industrial Training Institute (इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिटूट) होता है।

ITI full form एक बिजनेस टेक्नोलाॅजी का कोर्स होता है जिसे कोई भी 10वीं और 12वीं के बाद कर सकता है। इसमें आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार कोर्स चुन सकते है।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल लेवल की जॉब के लिए ट्रैन किया जाता है इस कोर्स में विद्यार्थियों को  इंडस्ट्रियल स्किल्स पर फोकस करके पढ़ाया जाता है।

ITI full form में स्टूडेंट्स को बहुत सारे ‘ट्रेड्स’ जैसे कि कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है।

ITI full form में स्किल से संबंधित जॉब पर फोकस किया जाता है और विद्यार्थियों को ट्रेन करता है।

How many types of iti are there | आईटीआई कितने प्रकार से होती है

ITI full form दो प्रकार से हम कर सकते है जिसमे से एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट।

ITI full form का कोर्स हर राज्य में किया जा सकता है हमारे पूरे देश में कुल 11,964 ITI सेंटर है जिसमें से 2284 सरकारी संस्थान और 9680 प्राइवेट संस्थान है।

लेकिन इन दोनों संस्थानों में कुछ अंतर है इसमें पहला अंतर है की सरकारी संस्थान की फीस काम होती है और प्राइवेट संस्थान की फीस ज्यादा होती है।

सरकारी संस्थान के टीचर काफी अनुभवी होते है परन्तु प्राइवेट संस्थान में उतनी अच्छी पढाई नहीं होती है।

इसे भी पड़े- रजिस्टेंस क्या होता है।

ITI full form in hindi

Benefit of iti full form | आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?

दोस्तों आज के समय में एक नौकरी पाना बहुत कठिन है और अगर आप 10th या 12th पास है तो आप ज्यादा से ज्यादा एक बाबू बन सकते है मतलब उसमे नौकरी की सम्भावना काफी काम है।

मगर बहुत से लोग 10th और 12th पास है और उन सभी को भी नौकरी चाहिए तो आप सोच सकते है की इस नौकरी में  कितना कंपटीशन है।

तो बात यह आती है की ऐसी कौन सी पढ़ाई करें की उसमें नौकरी की संभावना ज्यादा हो और उसमें कंपटीशन बहुत कम हो तो उसके लिए सबसे आसान तरीका है की आप एक टेक्निकल पढ़ाई कर ले

लेकिन इसमें एक बात और आती है की टेक्निकल पढ़ाई में कौन सी पढ़ाई करें क्योंकि टेक्निकल में बहुत सारी पढ़ाई आती है

अब अगर बच्चा उच्च वर्ग से है तो वह बी-टेक कर सकता है एमबीए कर सकता है या और बड़ी एजुकेशन ले सकता है।

अगर बच्चा मध्यमवर्ग का है तो वह पॉलिटेक्निक कर सकता है बी-फार्मा कर सकता है या इससे जुड़े कोर्स कर सकता है।

लेकिन अगर बच्चा निम्न वर्ग का है उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं  है तो वह कौन सी पढ़ाई करें जिससे वह अपना तो भविष्य बना ही सकें साथ में परिवार का भी भविष्य सुरक्षित कर सके।

तो इसके लिए सबसे सस्ता सबसे बढ़िया पढ़ाई ITI full form है क्योंकि इसमें कोई अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकता है ITI full form में 50 से भी ज्यादा courses हैं।

जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, कंप्यूटर कोर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स, ऑटोमोबाइल का कोर्स, सिविल ड्राफ्ट्समैन और भी बहुत सारे कोर्स आप सरकारी या प्राइवेट आईटीआई से कर सकते हैं।

अगर आप सरकारी आईटीआई से कर रहे हैं तो आप डेढ़ ₹2000 में पूरा कोर्स कर सकते हैं

परंतु अगर आप प्राइवेट आईटीआई से कर रहे हैं तो लगभग 30 से 40 हज़ार में आप पूरा कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स में अधिकतम 2 वर्ष का समय लगता है और इससे आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ अपना खुद का व्यवसाय भी कर सकते हैं और आप एक अच्छा जीवन स्तर जी सकते हैं।

बशर्ते आप पढ़ाई अच्छे से करें क्योंकि आजकल बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते जिससे कोर्स तो उनका कंप्लीट हो जाता है लेकिन जानकारी उनके पास कुछ भी नहीं रहती

और जब वह किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो चूकि उनका पढ़ाई से कोई सरोकार नहीं रहता तो वह इंटरव्यू सही से नहीं दे पाते तब वे कहते हैं कि आईटीआई करना बेकार है।

परंतु मैं आपको यह गारंटी देता हूं कि आपने अगर आईटीआई पूरी ईमानदारी से किया है और थ्योरी पर अच्छी पकड़ है

इसके साथ-साथ प्रैक्टिकल भी आपने अच्छे से किया है तो निश्चित ही आप हर जगह पर हर काम में जो भी आपको दिया जाएगा पूरी गुणवत्ता के साथ आप कर पाएंगे और आपके पास नौकरी की कमी नहीं रहेगी।

What is NCVT and SCVT in ITI | आईटीआई में NCVT और SCVT क्या है

ITI full form दो तरह से किया जाता है जिसमे से पहला है NCVT और दूसरा है SCVT अगर आप NCVT से अपना ITI कोर्स पूरा करते हैं तो इसकी मान्यता पूरे देश  में होती है।

वही अगर आप SCVT से ITI करते हैं तो इसकी मान्यता राज्य स्तर में बहुत ज्यादा होती है।

हालांकि केंद्र स्तर में भी इसकी मानयता होती है लेकिन NCVT जितना नहीं होता है।

NCVT फुल फॉर्म – नेशनल काउंसिल वोकेशनल ट्रेंनिंग
SCVT  फुल फॉर्म – स्टेट काउंसिल वोकेशनल ट्रेंनिंग

इसे भी पढ़े-

1- ट्यूबलाइट में चोक क्या होता है?

2- Elcb और Rccb में क्या अंतर है?

All subject in iti full form | आईटीआई में कितने विषय होते हैं?

चूकि ITI full form एक टेकनिकल पढाई है इसलिए इसीलिए आप ITI full form करने के तुरंत बाद आप नौकरी ले सकते हैं।

और इसीलिए आईटीआई में थ्योरी की पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी काफी ध्यान दिया जाता है।

सभी बच्चों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करना होता है और उसकी परीक्षा भी देनी होती है।

आईटीआई में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट-

1- थ्योरी 2- वर्कशॉप कैलकुलेशन 3- सोशल स्टडी 4- प्रैक्टिकल 5- ड्राइंग 6-Employability  Skills  7- सेसनल

ये सब्जेक्ट अलग-2 कोर्स के अनुसार अलग-2 होता है। एक कोर्स इलेक्ट्रीशियन के बारे में बता रहा हूँ।

आईटीआई में कितने नंबर से पास होते हैं?

इनमें आपको कुल 600 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई में पास होने के लिए आपको लगभग 320 अंक लाने होते तभी जाकर आप इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई में पास हो सकते हैं।

S.No. subject Max. mark Min. mark 
1. Theory  100 33
2. Employability  Skills 50 17
3. Practical 250 150
4. Sesnal 200 120
Total 600 320

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा आईटीआई ट्रेड सबसे अच्छा है?

सरकारी नौकरी के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर और मशीनिस्ट सबसे अच्छा कोर्स है।

सरकार सभी आईटीआई ट्रेड में नौकरी देती है। यह आपकी रुचि या पसंद पर भी निर्भर करता है।

रेलवे में लोको पायलट, PSU में बहुत अच्छी जॉब के लिए ITI का इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड सबसे अच्छा माना जाता है।

आईटीआई में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?

आईटीआई में एडमिशन के लिए 10th में उम्मीदवार को 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए

उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और यदि आप ने 12th कर लिया है या बैचलर कर लिया है तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है।

आईटीआई करने के लिए उम्र में छूट-

  • पूर्व कर्मचारी और वॉर विडोज को 45 साल तक की उम्र तक छूट दी जाती है।
  • अगर व्यक्ति विकलांगता है तो उनके लिए 10 साल की छूट मिलती है।
  • विधवाएं या महिलाएं अपने पति से अलग रहती हैं उनकी उम्र 35 साल है तो उन्हें भी छूट मिलती है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आप आईटीआई क्या होता है, इसे करने से क्या लाभ है।

इससे एक अच्छी नौकरी मिल सकती है या नहीं, इसे करने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है या नहीं आपने जाना।

फिर भी कोई confusion है तो आप कमेंट में बताये मैं आपकी confusion को जरूर दूर करूँगा।

नोट- यह भी पढ़े।

1- हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

2- इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है।

3- इलेक्ट्रीशियन के टूल्स के नाम।

4- इलेक्ट्रिकल काम में सुरक्षा।

5- DG में कितने चेक होते है।

6- MCB  क्या होता है

7- VFD क्या है इसकी पूरी जानकारी।

8- MCB कितने प्रकार की होती है। 


अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “target electrician पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्