MCB हमारे घरो में लगे हुए उपकरण को सेफ्टी देता है प्रमुख रूप से एमसीबी के 5 प्रकार बताइए जिसमें B C D K और Z टाइप की होती है।
MCB का फुल फॉर्म Miniature Circuit Breaker होता है जो शॉर्ट सर्किट और ओवर लोड के कारण सप्लाई को ऑटोमैटिक तरीके से बंद करता है।
MCB एक सेल्फ ऑपरेटेड इलेक्ट्रिकल स्विच है जो ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट के दौरान automatic सप्लाई को ब्रेक कर देता है और उपकरणों को safety देता है।
इसलिए अलग-2 इलेक्ट्रिकल उपकरणों को प्रोटेक्ट करने के लिए हम अलग-2 प्रकार की MCB लगाते हैं। हम पहले फ्यूज इस्तेमाल करते थे।
लेकिन MCB एक सेफ इक्विपमेंट होने के कारण MCB का प्रयोग करते है।
पहले जब MCB की खोज नहीं हुई थी तब इस काम के लिए फ्यूज (fuse) का उपयोग हुआ करता था मगर फ्यूज (fuse) के साथ कुछ कमियां थी।
फ्यूज (fuse) के साथ एक कमी थी कि अगर कभी भी बिजली के द्वारा कोई भी शॉर्ट सर्किट या ओवर लोड होता था तो वह सीधे जल जाता है या ओपन हो जाता है।
MCB अलग-2 टाइप की होती है और एमसीबी के 5 प्रकार बताइए ये अलग-2 टाइप की सेफ्टी भी देती है।
जिसमे से B टाइप MCB, C टाइप MCB, D टाइप MCB, K टाइप MCB और Z टाइप MCB कुल मिलकर 5 टाइप के MCB होती है।
नोट-
1- एमसीबी के 5 प्रकार बताइए
2- सर्किट ब्रेकर कितने प्रकार के होते हैं?
Overload safety
Overload safety वह सेफ्टी होती है जिसमे जिस रेटिंग की mcb होती है यदि उस से ज्यादा करंट उस mcb से फ्लो होता है।
तो वह mcb ट्रिप हो जाएगी, या इसे यू कहे की mcb पूरे सर्किट को बंद कर देगी। इसको एक उदाहरण से समझते है।
मान लीजिये की एक C टाइप की mcb है और उसकी करंट रेटिंग 10 amp की है और वह एक मोटर को सप्लाई दे रही है।
अब किसी कारण से मोटर जाम हो गई या किसी और कारण से मोटर ज्यादा करंट लेने लगी।
मान लेते है की वह 13 amp लेने लगी तो ऐसी परिस्थिति को overload कहते है ऐसा होने पर mcb ट्रिप हो जाएगी।
जिससे mcb जिस उपकरण को सप्लाई दे रही है वह ख़राब होने से बच जायेगा। इस प्रकार की सेफ्टी सभी Type of Mcb देती है।
Short circuit safety
बहुत बार ऐसा देखा गया है कि घरों में या इंडस्ट्री में किसी गलती के कारण फेस और न्यूट्रल के वायर या फेस और फेस के वायर आपस में छू जाते हैं तो ऐसा होने पर उन वायरों के बीच में एक चिंगारी निकलती है।
इस घटना को short circuit कहा जाता है इसको एक उदाहरण से समझते हैं।
मान लीजिए एक C टाइप की mcb जिसकी करंट रेटिंग 10 एंपियर की है से कोई उपकरण चल रहा हैं।
और किसी कारण से उस उपकरण के अंदर फेज और न्यूट्रल या फेज और फेज के वायर आपस में छू जाते है इस घटना को short circuit कहा जाएगा।
इस घटना के होने पर इसमें बहुत ही ज्यादा मात्रा में करंट फ्लो होगी जो कि हजारों एंपियर हो सकती है।
अब इतनी ज्यादा करंट अगर उस उपकरण में लंबे समय तक फ्लोर होता है तो वह उपकरण जल जाएगा। ऐसी परिस्थिति में mcb तुरंत ट्रिप हो जाएगी।
परंतु इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है की mcb उस करंट को कितने देर तक फ्लो होने देती है।
जब हजारों एंपियर का करंट उस उपकरण में फ्लो होता है तो mcb कितनी देर में ट्रिप हो जाएगी यह एमसीबी पर निर्भर करता है की उस mcb का ट्रिपिंग टाइम कितना है।
प्रत्येक Type of MCB का ट्रिपिंग टाइम अलग-2 होता है यह ट्रिपिंग टाइम mcb की साइज और Type of MCB पर निर्भर करता है तो एमसीबी के 5 प्रकार बताइए इनको एक-एक करके समझ लेते हैं।
जब भी आप किसी mcb को देखेंगे तो उस mcb के ऊपर बहुत सी चीजें लिखी होती है।
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए जिसमें से B C D K और Z होते है यानी कि जिस टाइप की mcb होगी उसके ऊपर वही लिखा होगा और जितने एंपियर की mcb होगी वह भी उसके ऊपर लिखा होगा।
उदाहरण के लिए c 10 लिखा हुआ है तो इसमें “C” Type of MCB हुआ और 10 उस mcb की करंट रेटिंग हुई।
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए
1- B टाइप MCB
2- C टाइप MCB
3- D टाइप MCB
4- K टाइप MCB
5- Z टाइप MCB
B Type of MCB
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए के अंतर्गत B type mcb एक विशेष प्रकार की mcb होती है इस mcb को उस जगह पर लगाना चाहिए जहां पर Resistive load चलाना हो। Resistive load के अंतर्गत हीटर, प्रेस इत्यादि आते हैं।
इस mcb का ट्रिपिंग करंट 3 से 5 गुना होता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर mcb पर 10 एंपियर की रेटिंग लिखी हुई है तो यदि 30 से 50 एंपियर के बीच में करंट अगर अचानक फ्लो होता है।
तो mcb उस करंट को शार्ट सर्किट मानेगा और वह अपने ट्रिपिंग टाइम 0.04 से 13 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाएगी।
C Type of MCB
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए के अंतर्गत C type mcb एक विशेष प्रकार की mcb होती है इस mcb को उस जगह पर लगाना चाहिए जहां पर Inductive load चलाना हो। Inductive load के अंतर्गत पंखा, मोटर इत्यादि आते हैं।
इस mcb का ट्रिपिंग करंट 5 से 10 गुना होता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर mcb पर 10 एंपियर की रेटिंग लिखी हुई है तो यदि 50 से 100 एंपियर के बीच में करंट अगर अचानक फ्लो होता है।
तो mcb उस करंट को शार्ट सर्किट मानेगा और वह अपने ट्रिपिंग टाइम 0.04 से 5 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाएगी।
D Type of MCB
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए के अंतर्गत D type mcb एक विशेष प्रकार की mcb होती है इस mcb को उस जगह पर लगाना चाहिए जहां पर वेल्डिंग मशीन, x-ray मशीन चलाना हो।
इस mcb का ट्रिपिंग करंट 10 से 20 गुना होता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर mcb पर 10 एंपियर की रेटिंग लिखी हुई है तो यदि 100 से 200 एंपियर के बीच में करंट अगर अचानक फ्लो होता है।
तो mcb उस करंट को शार्ट सर्किट मानेगा और वह अपने ट्रिपिंग टाइम 0.04 से 3 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाएगी।
K Type of MCB
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए के अंतर्गत K type mcb एक विशेष प्रकार की mcb होती है यह mcb बहुत ही सेंसटिव होती है इस mcb को उस जगह पर लगाना चाहिए जहां पर बड़ी-2 मोटरों का हाई सर्ज करंट हो।
इस mcb का ट्रिपिंग करंट 8 से 12 गुना होता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर mcb पर 10 एंपियर की रेटिंग लिखी हुई है तो 80 से 120 एंपियर के बीच में करंट अगर अचानक फ्लो होता है।
तो mcb उस करंट को शार्ट सर्किट मानेगा और वह अपने ट्रिपिंग टाइम 0.1 सेकंड से भी काम टाइम में ट्रिप हो जाएगी।
Z Type of MCB
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए के अंतर्गत Z type mcb एक विशेष प्रकार की mcb होती है यह mcb बहुत ही सेंसटिव होती है इस mcb को उस जगह पर लगाना चाहिए जहां पर इलेक्ट्रॉनिक लोड हो या सेमी कंडक्टर सर्किट को सप्लाई देनी हो।
इस mcb का ट्रिपिंग करंट 2 से 3 गुना होता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर mcb पर 10 एंपियर की रेटिंग लिखी हुई है तो 20 से 30 एंपियर के बीच में करंट अगर अचानक फ्लो होता है।
तो mcb उस करंट को शार्ट सर्किट मानेगा और वह अपने ट्रिपिंग टाइम 0.1 सेकंड से भी काम टाइम में ट्रिप हो जाएगी।
घरो में कौन सी MCB लगाए
अब आपको सभी प्रकार की mcb के बारे में जानकारी हो गई होगी कि कौन सी mcb को हम कहां पर लगा सकते हैं और mcb कितने प्रकार की होती है।
परंतु फिर भी आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि हम अपने घरों में कौन सी mcb लगाएं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे घरों में Resistive load और Inductive load दोनों ही होते हैं।
इस तरह से हम Resistive load और Inductive load में लगने वाली mcb Type C और Type D को लगा सकते हैं बाकी आप सभी mcb के बारे में विस्तार पूर्वक तो जान ही चुके हैं की mcb का इस्तेमाल हम कहां पर करें।
अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपने अपने घर में कौन सा लोड लगा रखा है।
आपको कहां पर कौन सी mcb लगानी चाहिए mcb लगाने से पहले आपको अपने घर का लोड जरूर चेक करना चाहिए।
उसी हिसाब से आपको mcb लगानी चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि आपने घर में लोड ज्यादा हो और आप वहां पर कम एंपियर की mcb लगा दे।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने एमसीबी के 5 प्रकार बताइए और इन सभी प्रकार की MCB का उपयोग हम कहाँ-2 पर करते है इसका काम करने का तरीका क्या है इसके आलावा अलग-2 प्रकार की MCB को हम अलग-2 किस-2 लोड पर इसका उपयोग कर सकते है।
यह भी पढ़े।
अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर “rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।
अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “target electrician“ पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्
एमसीबी के 5 प्रकार बताइए से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Mcq)-
1- एमसीबी कितने एंपियर की होती है?
Mcb 2 एंपियर से लेकर 125 एंपियर तक मार्केट में उपलब्ध है।
2- MCB क्या है in Hindi?
Mcb का फुल फॉर्म मिनिएचर सर्किट ब्रेकर होता है यह सर्किट को हाई करंट और शार्ट सर्किट से बचाता है।
3- घर में कौन सी एमसीबी का उपयोग किया जाता है?
घरों में सबसे ज्यादा इंडक्टिव लोड होता है तो इसके लिए C टाइप की एमसीबी सबसे उपयुक्त एमसीबी होती है।
4- एमसीबी फ्यूज तार से कैसे बेहतर है?
फ्यूज और Mcb दोनों ही हाई करंट से सुरक्षा देते है लेकिन यदि फ्यूज का उपयोग किया गया तो हाई करंट फ्लो होने पर फ्यूज उड़ जाएगा और दोबारा सर्किट चालू करने के लिए नया फ्यूज लगाना पड़ेगा।
वहीं पर MCB हाई करंट फ्लो होने पर ट्रिप हो जाएगी फिर आप जाकर उसकी नॉब को उठाकर रिसेट कर सकते हैं।
इसमें किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं आता लेकिन फ्यूज में बार-बार फ्यूज बदलने से खर्चा आता है MCB की एकुरेसी फ्यूज से अच्छी होती है।
5- MCB की सीमाएं क्या हैं?
MCB केवल ओवरकरेंट और शार्ट सर्किट में ही सुरक्षा देता है परंतु यदि सर्किट में अर्थ फाल्ट की समस्या आती है तो MCB वहां पर कोई भी सुरक्षा नहीं देती मतलब अर्थ फॉल और शार्ट सर्किट के अलावा MCB दूसरी कोई सुरक्षा नहीं देती है।