यदि सोलर सिस्टम की बात की जाए तो सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है? को जानना बहुत जरुरी है बिजली की कीमत बढ़ती ही जा रही है और उसके साथ-2 लोग अपने घरों में लगने वाले विद्युत उपकरणों की संख्या भी बढ़ाते जा रहे हैं।
पहले हम आप पंखे से कूलर से गर्मी में रह लेते थे परंतु आज के समय में गर्मी बढ़ने के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर लगा रहे हैं।
इस कारण से लोगों का बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है इस बढ़े हुए बिजली के बिल से लोग बहुत ज्यादा परेशान होते हैं परंतु गर्मी से भी बचना है और बिल भी ज्यादा ना आए उसका क्या विकल्प है।
इसके लिए लोग solar system की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं परंतु solar system में तीन प्रकार के solar system बाजार में उपलब्ध हैं।
यह भी जाने।
1- सौर पैनल के 3 प्रकार क्या हैं?
2- अर्थिंग क्यों किया जाता है?
सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है?
हम जो सोलर सिस्टम हम उपयोग करते है वह सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है? वह सोलर सिस्टम 3 प्रकार का होता है जिसमें से पहला है “on grid solar system ” दूसरा है “off grid solar system” और तीसरा “hybrid solar system“
परंतु इन तीनो सिस्टम को लेकर के लोगों के मन में बहुत सारे प्रश्न है क्योंकि यह तीनो सिस्टम एक दूसरे से पूरी तरह से विपरीत है जिनका उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।
ऑन ग्रिड ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है
Type solar system में On grid solar system यह ग्रिड से हमेशा ऑन ही रहता है अर्थात इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई जो power house से आ रही है उससे हमेशा जुड़ा रहता है।
अब यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है की यह वहीं पर सफल है जहां पर ग्रिड की सप्लाई अधिकतर समय पर आती रहती है मतलब 24 घंटे में 22 घंटे 23 घंटे या यूं कहें कुछ ही समय के लिए ग्रिड सप्लाई कटती है।
इस सिस्टम में आप इलेक्ट्रिसिटी बना कर पावर हाउस को दे सकते है इससे आप बिजली की बचत के साथ-2 अपना बिजली का बिल भी काम कर सकते है।
मान लीजिये आप 20 यूनिट बिजली का प्रोडक्शन दिनभर में कर रहे है और आप 10 यूनिट का ही उपयोग कर पा रहे है तो बची हुई 10 यूनिट पावर हाउस को चली जाएगी और महीने के अंत जो आपका बिल आएगा उसमे यह काम हो जायेगा।
वहीं पर off grid solar system में बैटरी कनेक्ट रहती है इसे वहां पर लगाते है जहा पर इलेक्ट्रिसिटी बहुत कम आती है क्योंकि इसमें बैकअप के लिए battery bank जुड़ा हुआ होता है।
इसमें ग्रिड सप्लाई का कोई लेना देना नहीं होता दिन के समय जब सूरज रहता है तब तो आपको इलेक्ट्रिसिटी मिलती ही है और जब रात्रि के समय सूरज नहीं होता तब भी आपको सुचारू रूप से इलेक्ट्रिसिटी मिलती रहती है।
Type of solar system के अंतर्गत hybrid solar सिस्टम आता है यह (On grid और Off grid) दोनों का काम करता है। hybrid Solar System में यदि पॉवर जनरेशन अधिक हो रहा है तो इसे आप नेट मीटर के द्वारा ग्रिड को भेज सकते हैं।
जिससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है। इसके साथ ही आपकी सोलर बैटरी भी चार्ज होती रहती है। इस सोलर सिस्टम में जब आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है
तो सोलर सिस्टम से आने वाली बिजली घर के उपकरणों को चलाने लगती है, जिससे आपकी power house की बिजली का उपयोग बहुत कम हो जाता है।
इसके साथ ही आपका सोलर सिस्टम जितना अधिक यूनिट बिजली ग्रिड में भेजेगा उतना ही बिजली बिल कम आएगा।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में फायदा
On grid solar system इलेक्ट्रिसिटी का एक बेहतर विकल्प है इसे लगवाने का जो खर्च आता है वह बहुत कम होता है क्योंकि इसमें केवल और केवल solar panel और एक यूपीएस होता है जो dc supply को ac supply में बदलता है
यह सिस्टम तभी काम करता है जब इसके साथ में ग्रिड सप्लाई जुड़ी हुई होती है ऐसे स्थानों पर यह सिस्टम पूरी तरह से सफल है।
क्योंकि यदि आपने यह सिस्टम लगवा रखा है और ग्रिड सप्लाई किसी कारण से बाधित हो जाती है चूंकि इसमें किसी प्रकार का कोई भी battery bank जुड़ा हुआ नहीं होता है तो इस स्थित में आपके घर की इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित हो जायेगी।
अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि दिन के समय जब सूरज रहता है तो solar panel बिजली बनाते हैं और वह बिजली हम उपयोग करते हैं।
परंतु रात्रि में जब सूरज नहीं रहता तब क्या होगा आपको बता दें कि solar panel बनाने वाली कंपनियां या दावा करती हैं कि यदि 1 kw का solar panel आपने लगवाया है तो वह solar panel पूरे रनिंग आवर में जितने समय तक सूरज रहता है उतने समय में 5 यूनिट बिजली का उत्पादन करती हैं।
अब यदि आपके घर में 2 यूनिट बिजली का ही खपत दिन भर में होता है परंतु आपने तो 5 यूनिट बिजली का उत्पादन किया था और चूकि यह सिस्टम ऑन ग्रिड होता है तो बाकी के बचे हुए 3 यूनिट ग्रिड को चली जाएगी।
इसके लिए power house अपना एक मीटर लगाता है जो ग्रिड को जाने वाली बिजली का रिकॉर्ड रखता है की कितनी बिजली आपने ग्रिड को दी है।
और जब रात्रि में सूरज नहीं रहेगा और आपका solar panel बिजली का उत्पादन नहीं कर रहा होगा तो वह 3 यूनिट बिजली आपको ग्रिड वापस कर देगा इस तरह से आपका बिजली का बिल बहुत ही कम हो जाएगा।
नोट- इसमें यह ध्यान देने की बात यह है की power house आपसे जो इलेक्ट्रिसिटी लेता है वह तो लगभग 2 रुपये यूनिट लेता है पर जब आप रात में ग्रिड से इलेक्ट्रिसिटी लेंगे तो वह आपको 7 रुपये की एक यूनिट देता है।
इसीलिए बहुत से लोग ongrid solar system को लगवाना पसंद नहीं करते है।
यह भी पढ़े।
1- Bijli ka bill kam kaise kare 10 सबसे आसान तरीके
ऑफग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम का फायदा
अब आइए off grid solar system को जानते हैं यह भी type of solar system के अंर्तगत आता है इस solar system में power house से किसी प्रकार की बिजली की आवश्यकता नहीं होती।
अर्थात इसमें ग्रिड सप्लाई का कोई संबंध नहीं होता इस सिस्टम में solar panel दिन के समय जो भी इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन करते हैं वह इलेक्ट्रिसिटी इसके साथ जुड़े हुए बैटरी बैंक में इकट्ठा हो जाती है
जिसका उपयोग हम दिन और रात्रि दोनों समय पर कर लेते हैं off grid solar system में battery bank जुड़ा होने के कारण इसमें battery bank की कीमत अलग से जुड़ जाती है
जो कि काफी ज्यादा होती है इसीलिए off grid solar system काफी महंगा होता है वहीं पर on grid solar system में battery bank ना होने के कारण इसकी कीमत काफी कम होती है।
आपके घर में जो उपकरण लगे हैं वह ज्यादा लोड के हैं तो आपको उसी के अनुसार उतने ही kw का solar system लगवाना चाहिए नहीं तो आपके घर के सारे उपकरण नहीं चल पाएंगे।
वहीं पर अगर आपने अपने घर में on grid solar system लगवाया है तो आपको केवल बड़े यूपीएस को लगवाने की जरूरत है।
नोट:- इसलिए हम यह कह सकते हैं कि आपको यदि solar system लगवाना है तो सबसे पहले आपको या देखना चाहिए कि आपके यहां ग्रिड सप्लाई 24 घंटे में से कितने घंटे आती है अगर ग्रिड सप्लाई 1 या 2 घंटे के लिए ही बाधित होती है।
तो आपको on grid solar system लगवाना चाहिए परंतु यदि ग्रिड सप्लाई 4 घंटे या 5 घंटे के लिए बाधित होती है तो आपको off grid solar system लगवाना चाहिए।
भारत में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
On grid solar system में जो solar panel होता है वह 25-40 रुपए प्रतिवाट की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है ups की कीमत kva के अनुसार निर्धारित होती है जो लगभग 5 kva का इनवर्टर 25 से 35 हजार के बीच में मिल जाता है।
इसके अलावा इंस्टॉलेशन का खर्चा 10,000 रुपए और कुछ वायर एमसीबी इन सभी का खर्चा लगभग ₹10,000 रुपए आता है इस तरह से 1 kw solar system की कीमत लगभग 70,000 रुपए आएगी, 5 किलोवाट solar system की कीमत लगभग 300000 रुपए आएगा।
on grid solar system में जो solar panel होता है वह 25-40 रुपए प्रतिवाट की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है ups की कीमत kva के अनुसार निर्धारित होती है जो लगभग 5 kva का इनवर्टर 25 से 35 हजार के बीच में मिल जाता है।
इसके अलावा इंस्टॉलेशन का खर्चा 10,000 रुपए और कुछ वायर एमसीबी इन सभी का खर्चा लगभग ₹10,000 रुपए आता है इस तरह से 1 किलो वाट solar system की कीमत लगभग 70,000 रुपए आएगी, 5 किलोवाट solar system की कीमत लगभग 200000 रुपए आएगा।
भारत में ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
Off grid solar system में जो solar panel होता है वह 25-40 रुपए प्रतिवाट की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है इसके साथ-2 जो battery bank उपयोग होता है।
उसमें यदि आप 150 Ah की battery लगाते हैं तो पर battery की कीमत 13 से 15 हजार रुपए के बीच में आती है।
इनवर्टर की कीमत kva के अनुसार निर्धारित होती है और इसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार इनवर्टर ले सकते हैं जो लगभग 5 kva का इनवर्टर 25 से 35 हजार के बीच में मिल जाता है।
इसके अलावा इंस्टॉलेशन का खर्चा 10,000 रुपए और कुछ वायर एमसीबी इन सभी का खर्चा लगभग ₹10,000 रुपए आता है।
इस तरह से 1 किलोवाट solar system की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आएगी, 5 किलोवाट solar system की कीमत लगभग 300000 रुपए आएगी।
इस पोस्ट में मैंने solar system के बारे में बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश की है और मुझे यह पूरा विश्वास है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।
आपके मन में जो भी कंफ्यूजन होगी उसका समाधान आपको मिल गया होगा फिर भी आपके मन में यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में अपना विचार अवश्य प्रकट करें।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है? और इसके साथ-2 इसमें ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड के साथ-2 हाइब्रिड सोलर सिस्टम के बारे में जाना की कहाँ पर ऑन ग्रिड और कहाँ पर ऑफ ग्रिड और कहाँ पर हाइब्रिड सोलर सिस्टम को लगाया जाता है।
यह भी पढ़े।
2- MCB और MCCB में क्या अंतर होता है
अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर “rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।
अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “target electrician“ पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्
सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है? से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Mcq)-
1- सोलर सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं
सोलर सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं पहला ऑन ग्रिड दूसरा ऑफ ग्रिड और तीसरा हाइब्रिड सोलर सिस्टम।
2- सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है।
सबसे अच्छा सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल होता है।
3- सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं।
सोलर पैनल से आप अपने घर के व व्यवसाय में जो भी उपकरण लगे हुए हैं उन सभी को चला सकते हैं जैसे फ्रिज, कुलर, पंखा, टीवी, हीटर, एसी, पानी की मोटर मतलब हर प्रकार की चीज चला सकते हैं।
4- सोलर पैनल किससे बनता है।
सोलर पैनल आमतौर पर सिलिकान और कांच से बनाया जाता है जिसमें मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल शामिल है।
5- सोलर पैनल कितने समय तक चलते हैं।
सामान्य रूप से जब भी आप सोलर पैनल खरीदते हैं तो सोलर पैनल के साथ में 25 साल की वारंटी मिलती है बशर्ते सोलर पैनल टूटे ना।
Pingback: Inverter Battery Connection | इन्वर्टर में बैटरी का कनेक्शन » Target Electrician