dir="ltr" itemscope="itemscope" itemtype="http://schema.org/Blog">

What is power factor? । पावर फैक्टर क्या है?

What is power factor? । पावर फैक्टर क्या है?
Like Tweet Pin it Share Share Email

 

What is Power factor? का definition क्या होता है इसको आप तभी जान सकते है जब आप electricity को जानेंगे। इलेक्ट्रिसिटी में power factor होता है।

लेकिन यह Power factor हमारे electricity में कहां होता है इसका क्या उपयोग होता है और यह हमारे दैनिक जीवन को किस प्रकार से प्रभावित करता है।

इस पोस्ट में आप बेहतरीन तरीके से समझ जाएंगे।  पावर फैक्टर का मतलब होता है की इलेक्ट्रिसिटी का वह हिस्सा जो आप उसे नहीं कर सकते। कुल मिलकर इलेक्ट्रिसिटी का लॉस है।

Definition of power factor? । पावर फैक्टर क्या होता है?

दोस्तों power factor जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है की power factor मतलब जो हमारी power होती है उसका factor कर देना मतलब दो भागों में तोड़ देना।

इसमें दो भागों में तोड़ने से मतलब है की power में एक Real power होती है और दूसरी Apparent power होती है।

इन दोनों में जैसा कि नाम से पता चल रहा है Real power वह energy होती है जिसे हमारे उपकरण अपने आप को चलाने में consume करते है।

दूसरी ऊर्जा Apparent power यह वह ऊर्जा होती है जिसे हम power house से प्राप्त करते हैं अर्थात total energy होती है Real power या Active power में Apparent power से भाग देने पर power factor मिलता है।

यह power factor उसी सप्लाई में हो सकता है जिस सप्लाई में frequency होती है इसका अर्थ यह हुआ की जो Ac supply में होता है क्योंकि DC supply में frequency नहीं होती इसीलिए इसमें power factor नहीं होता है।

What is power factor?

India में जो Ac supply हम उपयोग करते हैं उसकी फ्रीक्वेंसी 50 Hz होती है।

How is power factor generated? । पावर फैक्टर कैसे उत्पन्न होता है?

हम आप बचपन से यही सुनते आ रहे हैं की electricity में current और voltage होता है और यही current और voltage इस power factor के उत्पन्न होने में जिम्मेदार होता है।

वास्तव में current और voltage की अपनी-2 एक वेव फार्म होती है तो जब current और voltage एक ही वेव फार्म में चलते हैं।

अर्थात एक साथ चलते हैं तो power factor उत्पन्न ही नहीं होता आप यूं समझो कि power factor का मतलब होता है।

electricity में होने वाला नुकसान अब चूंकि current और voltage एक साथ चल रहे हैं तो किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा।

अब प्रश्न यह उठता है कि पावर factor कैसे उत्पन्न होता है जैसा कि आप चित्र में देख रहे हैं कि पहले चित्र में current और voltage का अधिकतम मान और निम्नतम मान एक समान है

तो power  factor जीरो है दूसरे और तीसरे चित्र में आप देख सकते हैं कि इसमें current और voltage एक साथ नहीं चल रहे हैं।

अर्थात एक चित्र में current आगे चल रही है और voltage पीछे चल रहा है दूसरे चित्र में current पीछे चल रही है और voltage आगे चल रहा है

जब इस प्रकार की घटना होती है तब ही power factor  उत्पन्न होता है।

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा की current और voltage आगे पीछे क्यों हो जाते हैं।

यह एक साथ क्यों नहीं चलते वास्तव में current और voltage का आगे पीछे होने का मुख्य कारण हम जो उपकरण का उपयोग या यूं कहें लोड उस electricity से चला रहे हैं

उसी के कारण current और voltage आगे पीछे होते हैं।

अब आपके मन में एक यह प्रश्न आ रहा होगा कि वह कौन-2 से उपकरण (लोड) हैं जो power factor को प्रभावित करते हैं

इसमें पहला लोड होता है Resistive load, दूसरा Capacitive load, तीसरा  Inductive load

अब इसमें से Resistive load (जैसे कि हीटर, 100 वाट बल्ब) में power  factor यूनिटी (1) होता है।

Capacitive load (जैसे कि capacitor) में  power factor यूनिटी (1)  से लीड करता है और तीसरा है Inductive load (जैसे कि motor  या जहां पर coil  बनी होती है)

इस प्रकार के लोड में current और voltage  एक साथ नहीं चल पाते हैं और इसमें  power factor  Lag करता है यही सबसे ख़राब power factor है और इसी लोड के कारण वह खराब हो जाता है।

परंतु यहां पर इस बात को ध्यान देना जरूरी है की बिना motor के coil के हम ना तो अपने घर में किसी प्रकार से कोई इलेक्ट्रिकल उपकरण चला सकते हैं

और ना ही किसी इंडस्ट्री में कोई काम हो सकता है इसलिए Inductive load का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Power factor

Disadvantage of low power factor?। कम पावर फैक्टर से क्या नुकसान होता है?

दोस्तों power  factor को cos ϕ से लिखा जाता है और यह power factor 0 से 1 के बीच में रहता है अगर power factor 1 होता है तो इसे हम सबसे अच्छा power factor (यूनिटी) कहते हैं।

यूनिटी power factor में किसी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रिसिटी का नुकसान नहीं होता है।

परन्तु यूनिटी (1) power  factor बहुत कम ही परिस्थितियों में रह सकता है क्योंकि बिना Inductive  load के हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते तो इसी कारण से power factor यूनिटी (1) से नीचे चला जाता है।

अर्थात 0 की तरफ जब बढ़ता है और यह जितना ही जीरो की तरफ जाएगा power factor का लास उतना ही ज्यादा होगा।

अब हम इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए आपके यहां पर कोई जनरेटर लगा हुआ है और वह आपको 100 एंपियर का करंट देता है

इस 100 एंपियर के current  को देने के लिए वह जिस क्षमता से चलता है उसमें वह 10 लीटर डीजल की खपत करता है।

अब अगर आपका power factor यूनिटी रहता है तो जो आपको 100 एंपियर का current  मिल रहा है

उसमें power factor का गुणा हो जाएगा 100*1= 100 एंपियर जो आपको जनरेटर ने दिया वह आपको पूरा का पूरा मिल गया।

अब यदि किसी कारण से आपका power factor गिरता है अर्थात यूनिटी नहीं रह पाता और वह गिर कर 0.9 आ जाता है

तो उस परिस्थिति में जो 100 एंपियर का current  जनरेटर से मिल रहा है उसमे से 100*0.9= 90 एंपियर का current  ही अब हमको मिल पा रहा है।

अब यहां पर हमको power factor गिरने के कारण 10 एंपियर का नुकसान हो रहा है परंतु जो हमारा जनरेटर है वह पूरा का पूरा 100 एंपियर पैदा कर रहा है और 10 लीटर डीजल की खपत भी कर रहा है।

परंतु हमें 90 एंपियर ही मिल पा रहा है इस तरह से 100*0.8= 80 एंपियर मिलेगा, 100*0.7= 70 एंपियर ही मिलेगा इसी तरह से जैसे-2 power factor गिरेगा नुकसान बढ़ता ही जाएगा।

तो इस तरह से आप समझ ही गए होंगे की power factor जितना ही कम होगा नुकसान उतना ही ज्यादा होगा।

औसत रूप से पावर फैक्टर 0.8 माना जाता है। तो इस तरह से आप कह सकते है कि power factor खराब होने पर आपके यहां आने वाली बिजली का एक बड़ा हिस्सा नुकसान हो जाता है।

नोट पावर फैक्टर को cosθ से प्रदर्शित करते है।

How to maintain power factor?। पावर फैक्टर कैसे सही करें?

1- Unity power factor (यूनिटी पावर फैक्टर)- इस कंडीशन पर power factor का मान 1 होता है जिस कारण से इसमें किसी प्रकार का कोई लास नहीं होता मतलब जितना इलेक्ट्रिसिटी हमें मिल रही है।

उतनी पूरी इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग हम कर ले रहे हैं अर्थात इसमें current और voltage एक साथ चल रहे हैं।

यह एक आदर्श स्थिति होती है परंतु इस को maintain रख पाना बहुत ही कठिन होता है इसलिए 0.95 से 0.99 power factor सबसे अच्छा power factor होता है

इसके अलावा power factor दो और प्रकार के होते हैं जिसमें से…

2- Leading power factor (लीडिंग पावर फैक्टर)- इस power factor की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब हम जरूरत से ज्यादा कैपेसिटर (Capacitor) या सिन्क्रोनस मोटर को सर्किट के साथ जोड़ देते है।

इसमें current और वोल्टेज अपने वेबफॉर्म में current voltage से आगे चलता है अर्थात current लीड करता है।

जिससे power factor लीड करने लगता है अर्थात ऋणात्मक हो जाता है (-.9,-.85,-.80) इस स्थिति को कंट्रोल करने के लिए हमने जो अनावश्यक कैपिस्टर सर्किट में जोड़ रखे हैं उन्हें सर्किट से हटाना पड़ेगा।

2- Lagging power factor (लैगिंग पावर फैक्टर)- इस power factor की परिस्थिति तब उत्पन्न होती है जब हम circuit में  Induction  motor को कनेक्ट करते हैं या उस उपकरण को कनेक्ट करते हैं।

जिसमें coil होती है इसमें current और voltage  अपने वेबफॉर्म में voltage current  से आगे चलती है।

अर्थात voltage lead करता है इसी कारण से इसमें power factor लैग करने लगता है अर्थात इसमें power factor (1 से 0 की तरफ 0.99,0.95,0.90,0.85) गिरता जाता है।

इस परिस्थिति को कंट्रोल करने के लिए हमें सर्किट में आवश्यक मात्रा का कैपेसिटर लगाना चाहिए जिससे power factor मेंटेन हो सके।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप what is power factor? को डिटेल में समझ गए होंगे फिर भी यदि कोई डाउट है तो आप जरूर पूछे।

Calculation of power factor | पावर फैक्टर की गणना

पावर फैक्टर के कैलकुलेशन के लिए कुछ-2 अंतराल के बाद Real power( KWH)/ Apparent पावर( KVAH) की रीडिंग लेने के जरुरत है

इस प्रकार से आप पूरे महीने का पावर फैक्टर निकाल सकते है इसका एक उदाहरण से समझते है।

जनवरी महीने की रीडिंग 12300 Kwh और 13700 Kvah
फरवरी महीने की रीडिंग 14600 Kwh और 16200 Kvah

अब खपत की गणना करते है ।

kwh की खपत 14600- 12300 = 2300

kvah की खपत 16200- 13700 = 2500

पावर फैक्टर की गणना = 2300/2500 = 0.92 यही पावर फैक्टर है इसमें 0.08% इलेक्ट्रिसिटी का नुकसान हो रहा है ।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आपने पावर फैक्टर को डिटेल में समझा होगा फिर भी यदि आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट जरूर करियेगा।

नोट- यह भी पढ़े।

1- सर्किट ब्रेकर कितने प्रकार के होते है?

2- इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है

3- सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता है

4- हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

5- इलेक्ट्रिकल वायरिंग में क्या-2 सामान लगता है

6- इलेक्ट्रीशियन के टूल्स के नाम

7- सोलर पैनल क्या होता है?

8- इलेक्ट्रिकल काम में सुरक्षा


अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल target electrician  पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्