हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?
Like Tweet Pin it Share Share Email

 

जब भी हम हीटर को ऑन करते है तो आप देखते होंगे की हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता? बल्कि हीटर का पूरा एलिमेंट गरम होकर लाल हो जाता है।

चाहे वह सर्दियों में उपयोग करने के लिए हो या खाना पकाने के लिए हो, बहुत से कार्यों में हीटर का उपयोग हम आप अपने घरों में करते हैं इस पोस्ट में आप यह जान जाएंगे की हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता? बल्कि हीटर का एलिमेंट गर्म हो जाता है।

हीटर में उपयोग होने वाले उपकरण

हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता? इसको जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए की हीटर में किन-2 उपकरणों का उपयोग किया जाता है।

जिसमें से पहला एक 3 Pin plug top होता है उसके साथ एक 3 कोर की केबल होती है और अंतिम में हीटर का एलिमेंट होता है जोकि टंगस्टन धातु का बना होता है।

जब हम Plug  top को Socket के साथ कनेक्ट करते हैं तो सप्लाई Plug top से निकलकर केबल के माध्यम से Heater के एलिमेंट में पहुंचती है और इस प्रकार Heater में Heating पैदा होती है।

हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

हीटर कैसे काम करता है

सबसे पहले Heater के एलिमेंट के दोनों सिरों में हम 3 core की केबल को कनेक्ट करते है और फिर earth के वायर को हम हीटर की बॉडी के साथ जोड़ देते है इसके बाद केबल का दूसरा सिरा 3 pin plug top से कनेक्ट करते है।

इस प्रकार से हीटर का कनेक्शन हो गया इसके बाद plug top को सॉकेट से कनेक्ट किया जाता है जिससे सप्लाई केबल से होकर हीटर के एलिमेंट तक पहुंच जाती है।

हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि हीटर का एलिमेंट नाइक्रोम धातु का बना होता है नाइक्रोम धातु एक विशेष प्रकार की धातु होती है इसका उपयोग हम उस जगह पर करते हैं।

जहां पर हमें किसी चीज को गर्म करने की आवश्यकता होती है लोहा, तांबा, एलुमिनियम, और भी कई सारी धातुएं होती है इसके साथ-2 नाइक्रोम भी एक धातु है इन सभी धातुओं का अपना अलग-2 प्रतिरोध होता है।

अर्थात यह धातुएं current को अपने अंदर से बहने में अलग-2 प्रकार का प्रतिरोध उत्पन्न करती हैं।

कोई धातु current के बहने के मार्ग में कम प्रतिरोध उत्पन्न करती है कोई ज्यादा उत्पन्न करती है इसमें से लोहा, तांबा, एलमुनियम, और भी कई सारी धातुएं विद्युत धारा के मार्ग में कम से कम रुकावट उत्पन्न करती हैं।

इसीलिए इन धातुओं का उपयोग चालक के रूप में किया जाता है ।

परंतु नाइक्रोम, टंगस्टन यह ऐसी धातुएं हैं जिनका अपना प्रतिरोध काफी ज्यादा होता है इन धातुओं का प्रतिरोध लोहा, तांबा, एलुमिनियम से कहीं ज्यादा होता है।

इसीलिए जब नाइक्रोम या टंगस्टन में विद्युत धारा का प्रवाह किया जाता है तो इनका प्रतिरोध काफी ज्यादा होने के कारण विद्युत धारा आसानी से इसमें से प्रवाहित नहीं हो पाती फलस्वरूप वह गर्म होकर के लाल हो जाती हैं।

परंतु लोहा, तांबा, एलुमिनियम इन से बने चालकों का प्रतिरोध काफी कम होने के कारण इनमें विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित हो पाती है और हीटर में लगा नाइक्रोम वायर का प्रतिरोध ज्यादा होने का कारण जब विद्युत धारा नाइक्रोम वायर में प्रवेश करती है

तो उसे बहुत ज्यादा प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है इसीलिए नाइक्रोम वायर से बना Heater का एलिमेंट ज्यादा प्रतिरोध के कारण गर्म होकर लाल हो जाता है।

और कम प्रतिरोध होने के कारण लोहा, तांबा, एलुमिनियम से बने चालक में विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित हो जाती है इसीलिए वे गर्म नहीं होते।

यह भी पढ़े।

1- मेरे बिजली के बिल में पावर फैक्टर क्या है?

2- 100 वाट बल्ब का क्या मतलब होता है?

3- ट्यूबलाइट में चोक क्यों लगाते है?

———————————————————————————————————

अब भी कोई सवाल आप के मन में हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम पर rudresh_srivastav” पर भी अपना सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल target electrician  पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद्

हीटर का सप्लाई वायर गरम क्यों नहीं होता? से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Mcq)-

1- मेरा इलेक्ट्रिक हीटर काम क्यों नहीं कर रहा है?
हीटर हो या ऐसी सभी में एक थर्मोस्टेट लगा होता है अगर यह ढीला हो गया है या सही से कनेक्ट नहीं है तो हीटर काम नहीं करेगा।

2- हीटर का तार किसका बना होता है।
हीटर का तार नाइक्रोम धातु का बना होता है। यह एक मिश्र धातु है इसमें निकिल 80% होता है और क्रोमियम 20% होता है।

3- बिजली के हीटर में नाइक्रोम तार का प्रयोग करते हैं क्यों?
नाइक्रोम धातु का विशिष्ट प्रतिरोध और धातुओं की अपेक्षाकृत अधिक होता है तथा गलनांक उच्च होता है इसके साथ-2 इसका जल्दी ऑक्सीकरण नहीं होता है।

4- हीटर कितने प्रकार के हैं?
सामान्य रूप से जो रूम हीटर होते हैं वह दो प्रकार के होते हैं- कन्वेक्शन और रेडिएंट।

5- नाइक्रोम के तार का गलनांक कितना होता है?
नाइक्रोम के वायर का गलनांक 1400 ⁰C होता है।